ETV Bharat / state

हापुड़ में बिना मान्यता के चलते मिले 38 मदरसे, सर्वे जारी - survey of madrasas in up

हापुड़ में मदरसों का सर्वे जारी है. जिले में बिना मान्यता के अब तक 38 मदरसे चलते मिले हैं.

Etv bharat
हापुड़ में बिना मान्यता के चलते मिले 38 मदरसे, सर्वे जारी
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 3:19 PM IST

हापुड़ः जिले में मदरसों का सर्वे (survey of madrasas) करने के लिए समिति गठित की गई है. अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति 12 बिंदुओं पर जांच कर जिलाधिकारी मेधा रूपम को रिपोर्ट सौंपेगी. मदरसों की जांच के लिए बनाई गई समिति द्वारा किए गए सर्वे में अब तक जनपद हापुड़ में करीब 38 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे (unrecognized madrassas) चलते हुए मिले हैं.

इनमें धौलाना में 26 और हापुड़ के 12 मदरसे बिना मान्यता के मिले हैं. गढ़ तहसील में अभी तक टीम सर्वे करने नहीं पहुंची है. सर्वे के लिए गठित की गई समिति द्वारा सर्वे लगातार जारी है. सर्वे के बाद ही यह जानकारी मिल सकेगी कि जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में कितने मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं.

इस बारे में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुमन गौतम ने बताया कि अभी तक हापुड़ और धौलाना में टीम ने सर्वे किया है. हापुड़ में 12 और धौलाना में 26 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त चलते हुए मिले हैं. जनपद में कुल कितने मदरसे गैर मान्यता के चल रहे हैं, यह तो सर्वे के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

जांच टीम लगातार सर्वे कर रही है. उन्होने बताया कि सर्वे टीम जांच में मदरसे का नाम, स्थापना का वर्ष, मदरसा निजी अथवा किराए के भवन में है, संचालन करने वाली समिति का नाम, भवन में सुविधाओं आदि की जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही शिक्षकों के अलावा छात्रों से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः महिलाओं को समर्पित रहा यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन

ये भी पढ़ेंः जानी दुश्मन बना सांप...युवक को बना रहा लगातार निशाना, 15 दिनों में काटा 8 बार

हापुड़ः जिले में मदरसों का सर्वे (survey of madrasas) करने के लिए समिति गठित की गई है. अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति 12 बिंदुओं पर जांच कर जिलाधिकारी मेधा रूपम को रिपोर्ट सौंपेगी. मदरसों की जांच के लिए बनाई गई समिति द्वारा किए गए सर्वे में अब तक जनपद हापुड़ में करीब 38 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे (unrecognized madrassas) चलते हुए मिले हैं.

इनमें धौलाना में 26 और हापुड़ के 12 मदरसे बिना मान्यता के मिले हैं. गढ़ तहसील में अभी तक टीम सर्वे करने नहीं पहुंची है. सर्वे के लिए गठित की गई समिति द्वारा सर्वे लगातार जारी है. सर्वे के बाद ही यह जानकारी मिल सकेगी कि जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में कितने मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं.

इस बारे में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुमन गौतम ने बताया कि अभी तक हापुड़ और धौलाना में टीम ने सर्वे किया है. हापुड़ में 12 और धौलाना में 26 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त चलते हुए मिले हैं. जनपद में कुल कितने मदरसे गैर मान्यता के चल रहे हैं, यह तो सर्वे के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

जांच टीम लगातार सर्वे कर रही है. उन्होने बताया कि सर्वे टीम जांच में मदरसे का नाम, स्थापना का वर्ष, मदरसा निजी अथवा किराए के भवन में है, संचालन करने वाली समिति का नाम, भवन में सुविधाओं आदि की जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही शिक्षकों के अलावा छात्रों से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः महिलाओं को समर्पित रहा यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन

ये भी पढ़ेंः जानी दुश्मन बना सांप...युवक को बना रहा लगातार निशाना, 15 दिनों में काटा 8 बार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.