ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर बोले- संसद सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण घटना, लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) आज हापुड़ पहुंचे. उन्होंने संसद की सुरक्षा में चूक को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में यूपी में 80 सीटें जीतने के लिए एनडीए के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 5:53 PM IST

ओमप्रकाश राजभर ने संसद सुरक्षा में चूक को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया

हापुड़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बुधवार को हापुड़ पहुंचे. उन्होंने पिलखुवा में शोषित वंचित जागरूकता महासम्मेलन में भाग लिया. ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेतृत्व में शोषित वंचित महासम्मेलन पूरे देश में चल रहा है. बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार कैसे मिले व आपस में भाईचारा कैसे रहे इसको लेकर पूरे देश में कार्यक्रम चल रहे हैं.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे एनडीए के साथ हैं. उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. जब सीट का बंटवारा होगा तो हम आपको बता देंगे कि हम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. जब इस देश में एक देश एक राशन कार्ड का कानून बन सकता है, एक देश एक चुनाव का कानून बनाने की बात हो सकती है तो एक देश और एक समान शिक्षा का कानून क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा कि आज दो तरीके की शिक्षा है. गरीब का बेटा सरकारी स्कूल में क से कबूतर पढ़ता है और अमीर का बेटा क से कंप्यूटर पड़ता है. जो शिक्षा प्राइवेट स्कूल में मिल रही है, वहीं पाठ्यक्रम गरीब का बेटा भी पढ़े. सभी जगह एक समान शिक्षा लागू हो, इसके लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. गरीबों का इलाज फ्री हो.

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये लोग जनता को ठगने वाले लोग हैं. जनता के पैसे को लूटने वाले लोग हैं. इन लोगों ने सीबीसी और ईडी से बचने के लिए गोल बनाया है. कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नेता के यहां 300 करोड़ रुपये छोटी मशीन गिनते गिनते गर्म हो गई. उसके बाद बड़ी मशीन मंगाई, वह भी नोट गिनते गिनते गर्म हो गई. बताइए पैसा किसका है और इतना पैसा ब्लैक मनी रखा गया है. इसी बात को लेकर लोगों ने गठबंधन बनाया है. उन्हें डर सता रहा है कि जांच होगी तो फंस जाएंगे. स

उन्होंने कहा कि 2024 में यूपी में 80 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. जब 80 सीट का बंटवारा होगा तो जो हम लोगों की हैसियत है, उसके हिसाब से बैठकर बात करेंगे. संसद की सुरक्षा पर चूक को लेकर राजभर ने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसमें जो चूक हुई है, दोबारा इस तरीके की घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो वंचित व शोषित लोगों का अधिकार लूट रहे हैं, उनको डरा धमका रहे हैं, ऐसे लोगों को वे श्राप देंगे तो पीलिया हो जाएगा. जब पीलिया हो जाएगा तो ठीक भी नहीं होगा, जब तक वह पीला झंडा नहीं पकड़ेंगे. कहा कि जिस दिन कैबिनेट का विस्तार होगा, उस दिन सरकार में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ की पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

यह भी पढ़ें: रामलला की पहली आरती उतारेंगे पीएम मोदी, लगेगा छप्पन भोग, नगर दर्शन पर निकलेंगे प्रभु श्रीराम

ओमप्रकाश राजभर ने संसद सुरक्षा में चूक को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया

हापुड़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बुधवार को हापुड़ पहुंचे. उन्होंने पिलखुवा में शोषित वंचित जागरूकता महासम्मेलन में भाग लिया. ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेतृत्व में शोषित वंचित महासम्मेलन पूरे देश में चल रहा है. बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार कैसे मिले व आपस में भाईचारा कैसे रहे इसको लेकर पूरे देश में कार्यक्रम चल रहे हैं.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे एनडीए के साथ हैं. उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. जब सीट का बंटवारा होगा तो हम आपको बता देंगे कि हम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. जब इस देश में एक देश एक राशन कार्ड का कानून बन सकता है, एक देश एक चुनाव का कानून बनाने की बात हो सकती है तो एक देश और एक समान शिक्षा का कानून क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा कि आज दो तरीके की शिक्षा है. गरीब का बेटा सरकारी स्कूल में क से कबूतर पढ़ता है और अमीर का बेटा क से कंप्यूटर पड़ता है. जो शिक्षा प्राइवेट स्कूल में मिल रही है, वहीं पाठ्यक्रम गरीब का बेटा भी पढ़े. सभी जगह एक समान शिक्षा लागू हो, इसके लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. गरीबों का इलाज फ्री हो.

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये लोग जनता को ठगने वाले लोग हैं. जनता के पैसे को लूटने वाले लोग हैं. इन लोगों ने सीबीसी और ईडी से बचने के लिए गोल बनाया है. कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नेता के यहां 300 करोड़ रुपये छोटी मशीन गिनते गिनते गर्म हो गई. उसके बाद बड़ी मशीन मंगाई, वह भी नोट गिनते गिनते गर्म हो गई. बताइए पैसा किसका है और इतना पैसा ब्लैक मनी रखा गया है. इसी बात को लेकर लोगों ने गठबंधन बनाया है. उन्हें डर सता रहा है कि जांच होगी तो फंस जाएंगे. स

उन्होंने कहा कि 2024 में यूपी में 80 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. जब 80 सीट का बंटवारा होगा तो जो हम लोगों की हैसियत है, उसके हिसाब से बैठकर बात करेंगे. संसद की सुरक्षा पर चूक को लेकर राजभर ने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसमें जो चूक हुई है, दोबारा इस तरीके की घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो वंचित व शोषित लोगों का अधिकार लूट रहे हैं, उनको डरा धमका रहे हैं, ऐसे लोगों को वे श्राप देंगे तो पीलिया हो जाएगा. जब पीलिया हो जाएगा तो ठीक भी नहीं होगा, जब तक वह पीला झंडा नहीं पकड़ेंगे. कहा कि जिस दिन कैबिनेट का विस्तार होगा, उस दिन सरकार में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ की पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

यह भी पढ़ें: रामलला की पहली आरती उतारेंगे पीएम मोदी, लगेगा छप्पन भोग, नगर दर्शन पर निकलेंगे प्रभु श्रीराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.