हापुड़: पिलखुवा कोतवाली पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के बाद 9 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरों ने 6 दिन पहले पिलखुवा क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकडे़ गए सभी आरोपियों का पुलिस आपराधिक इतिहास खगालने में जुटी हुई है.
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 रिलायंस रोड़ स्थित एक फैक्ट्री के बाहर से 6 दिन पहले छह हथियार बंद बदमाश ट्रक लूटकर फरार हो गए थे. लूट की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त था. पुलिस उच्चाधिकारियों ने एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम और पिलखुवा पुलिस को लुटेरों को गिरप्तार कर घटना का जल्द खुलासा करने के आदेश दे दिए थे. मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच-पड़ताल में जुटी थी. इसी क्रम में रविवार रात को लुटेरे गैंग की मौजूदगी का संकेत मिलने पर एसओजी, सर्विलांस और पिलखुवा पुलिस ने रिलायंस रोड़ इलाके की घेराबंदी की. पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वह घायल होकर गिर पड़ा. मौके पर पुलिस ने घायल बदमाश सहित 9 लुटेरों को दबोच लिया.
घायल बदमाश को पुलिस ने पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है. उसका इलाज चल रहा है. बदमाशों के कब्जे से 6 दिन पहले लूटा गया ट्रक बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है.