हापुड़: हरियाणा से हापुड़ कार से जा रहे मारुति कम्पनी के मैनेजर सहित चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें कि अनिल कुमार गुडगांव स्थित मारुति कम्पनी में मैनेजर की पद पर कार्यरत है. वह अपने तीन मित्रों के साथ अपनी रिस्तेदारी में जा रहे थे. देर रात घने कोहरे और तेज रफ्तार होने के कारण उनकी कार एनएच 9 पर डिवाइडर से टकरा गई. इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गये और गाड़ी में सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी है. बीते कुछ दिनों घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.