हापुड़ः जिले में दो दिन पहले हुए मासूम के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से दुष्कर्म और अपहरण का आरोपी घायल हो गया.
मासूम के साथ दुष्कर्म
सिम्भावली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ट्यूशन पढ़ने गई चार साल की मासूम को दरिंदे ने अगवाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद मेरठ के किठौर क्षेत्र में जंगल में मासूम को फेंककर आरोपी फरार हो गया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया था.
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
इस वारदात के बाद पुलिस दो दिन से आरोपी के तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की. पुलिस ने जब आरोपी को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी. आरोपी को भी नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अनुज है. जो मेरठ के किला परीक्षितगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.