ETV Bharat / state

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन, बोले- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई - यूपी में वकीलों का प्रदर्शन

हापुड़ में पुलिस की ओर से वकीलों पर लाठीचार्ज (Hapur Lawyers Lathi Charge) कर दिया गया था. इसके विरोध में पूरे यूपी के वकील मुखर हैं. सोमवार को उन्होंने प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 8:59 PM IST

हापुड़ : जिले में प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर लाठी चार्ज से पूरे सूबे के वकीलों में उबाल है. मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है. सोमवार को यूपी के वकील हड़ताल पर रहे. बलरामपुर, प्रयागराज, अयोध्या, मेरठ समेत कई जिलों ने अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. वकीलों ने अफसरों को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. बार काउंसिल ने सीएम को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए वक्त मांगा है.

संभल में भी वकीलों ने नाराजगी जताई.

संभल में वकीलों ने निकाला जूलस : बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर संभल के जिला बार एसोसिएशन एवं तहसील की तीनों बारों के अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. हापुड़ डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ता सदर तहसील पहुंचे. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी को सौंपा. अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं को पीटने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए.

मेरठ में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी : मेरठ में भी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. सोमवार को अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. थाली और चमचा लेकर बजाया.अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग उठाई. मामले की न्यायिक जांच की मांग की. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी शर्मा ने कहा कि वकीलों पर ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अयोध्या में सीएम का पुतला फूंकने की धमकी : फैजाबाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने प्रदर्शन किया. सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा. बार काउंसिल के आह्वान पर फैजाबाद बार एसोसिएशन भी तीन दिन के कार्य बहिष्कार पर है. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल से यह आदेश आया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंकना है. मुख्यमंत्री का भी पुतला फूंका जा सकता है. जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

प्रयागराज में जलाया सरकार का पुतला : इलाहाबाद हाईकोर्ट और जनपद न्यायालय के अधिवक्ता ने सोमवार को काम नहीं किया. सरकार के साथ ही पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर जुलूस निकाला और सरकार का पुतला जलाकर विरोध जताया है. वकीलों ने मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा अकारण वकीलों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

बलरामपुर में डीएम कार्यालय पर वकीलों का हंगामा : बलरामपुर में वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिला बार संघ के अध्यक्ष रामानंद मिश्र की अगुवाई में वकीलों ने जिला न्यायालय से जुलूस निकाला. जिला बार संघ के जिला अध्यक्ष रामानंद मिश्र ने कहा कि हापुड़ में वकील अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें पुलिस और सरकार की मिलीभगत है. अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय मांग पत्र अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा.

हापुड़ में राज्यसभा सांसद ने दिया वकीलों को समर्थन.

वकीलों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार : अधिवक्ताओं को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह हापुड़ कचहरी पहुंचे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हापुड़ में काफी दिनों से अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा है. सरकार को वकीलों की सभी मांगों को पूरा करना चाहिए. वकील ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा. एसआईटी की जांच से आखिर हासिल क्या होता है. वीडियो मौजूद हैं, साक्ष्य मौजूद हैं, वकीलों को मारते हुए तस्वीरें मौजूद हैं तो कार्रवाई में देरी क्यों की जा रही है.

वाराणसी में भी वकीलों ने की नारबाजी : वाराणसी के अधिवक्ताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि आज हम लोगों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. प्रदेश का हमारा पूरा अधिवक्ता समाज मर्माहत है. हापुड़ में पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया है. महिला अधिवक्ताओं को भी मारा गया. मंगलवार को सचिव का पुतला फूंका जाएगा.

यह भी पढ़ें : हापुड़ घटना की जांच करने पहुंची SIT, अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखने से किया इंकार, रखी ये शर्त

हापुड़ में वकीलों के साथ हुई हिंसा मामले में सीएम ने SIT गठित की, टीम एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

हापुड़ : जिले में प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर लाठी चार्ज से पूरे सूबे के वकीलों में उबाल है. मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है. सोमवार को यूपी के वकील हड़ताल पर रहे. बलरामपुर, प्रयागराज, अयोध्या, मेरठ समेत कई जिलों ने अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. वकीलों ने अफसरों को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. बार काउंसिल ने सीएम को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए वक्त मांगा है.

संभल में भी वकीलों ने नाराजगी जताई.

संभल में वकीलों ने निकाला जूलस : बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर संभल के जिला बार एसोसिएशन एवं तहसील की तीनों बारों के अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. हापुड़ डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ता सदर तहसील पहुंचे. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी को सौंपा. अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं को पीटने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए.

मेरठ में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी : मेरठ में भी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. सोमवार को अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. थाली और चमचा लेकर बजाया.अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग उठाई. मामले की न्यायिक जांच की मांग की. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी शर्मा ने कहा कि वकीलों पर ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अयोध्या में सीएम का पुतला फूंकने की धमकी : फैजाबाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने प्रदर्शन किया. सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा. बार काउंसिल के आह्वान पर फैजाबाद बार एसोसिएशन भी तीन दिन के कार्य बहिष्कार पर है. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल से यह आदेश आया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंकना है. मुख्यमंत्री का भी पुतला फूंका जा सकता है. जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

प्रयागराज में जलाया सरकार का पुतला : इलाहाबाद हाईकोर्ट और जनपद न्यायालय के अधिवक्ता ने सोमवार को काम नहीं किया. सरकार के साथ ही पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर जुलूस निकाला और सरकार का पुतला जलाकर विरोध जताया है. वकीलों ने मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा अकारण वकीलों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

बलरामपुर में डीएम कार्यालय पर वकीलों का हंगामा : बलरामपुर में वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिला बार संघ के अध्यक्ष रामानंद मिश्र की अगुवाई में वकीलों ने जिला न्यायालय से जुलूस निकाला. जिला बार संघ के जिला अध्यक्ष रामानंद मिश्र ने कहा कि हापुड़ में वकील अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें पुलिस और सरकार की मिलीभगत है. अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय मांग पत्र अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा.

हापुड़ में राज्यसभा सांसद ने दिया वकीलों को समर्थन.

वकीलों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार : अधिवक्ताओं को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह हापुड़ कचहरी पहुंचे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हापुड़ में काफी दिनों से अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा है. सरकार को वकीलों की सभी मांगों को पूरा करना चाहिए. वकील ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा. एसआईटी की जांच से आखिर हासिल क्या होता है. वीडियो मौजूद हैं, साक्ष्य मौजूद हैं, वकीलों को मारते हुए तस्वीरें मौजूद हैं तो कार्रवाई में देरी क्यों की जा रही है.

वाराणसी में भी वकीलों ने की नारबाजी : वाराणसी के अधिवक्ताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि आज हम लोगों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. प्रदेश का हमारा पूरा अधिवक्ता समाज मर्माहत है. हापुड़ में पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया है. महिला अधिवक्ताओं को भी मारा गया. मंगलवार को सचिव का पुतला फूंका जाएगा.

यह भी पढ़ें : हापुड़ घटना की जांच करने पहुंची SIT, अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखने से किया इंकार, रखी ये शर्त

हापुड़ में वकीलों के साथ हुई हिंसा मामले में सीएम ने SIT गठित की, टीम एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.