हापुड़: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसके लिए रविवार रात नगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एसडीएम और डीएसपी ने लोगों से नाइट कर्फ्यू का पालन करने को कहा. सड़कों पर उतरे पुलिसकर्मियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
26 अप्रैल तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
जिले में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. यह व्यवस्था 26 अप्रैल तक लागू रहेगी. इस दौरान अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर सभी गतिविधिया बंद रहेंगी. नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए रविवार रात नगर कोतवाली के एसडीएम सत्यप्रकाश और डीएसपी ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की गई. कोतवाली पुलिस ने अतरपुरा चौराहा पर चेकिंग अभियान भी चलाया.
इसे भी पढ़ें : हापुड़ में मिले 13 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 73
रविवार को नाइट कर्फ्यू का पहला दिन था, इसलिए सड़क पर कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था, उनके चालान किए गए और कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.