हापुड़ : नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम बी के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गई 08 मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल का इंजन व पार्ट्स और मोटरसाइकिल चोरी करने में इस्तेमाल किए गए उपकरण आदि बरामद किए.
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लगातार डेढ़ माह में जनपद में वाहन चोरी का ग्राफ थाना देहात एवं नगर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रहा था. इस संबंध में नगर कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम बी के साथ कड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद में 50 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग जनपद हापुड़ के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी कर मेरठ में सोतीगंज के कबाड़ियों को बेच देते थे. इस गैंग में अनिल व जितेंद्र का काम मौके से मोटरसाइकिल चोरी करना है, जिसके बदले में इन दोनों को प्रत्येक मोटरसाइकिल पर ₹5000 मिलते थे. इसके बाद जावेद उर्फ चरर्सी उर्फ काला इस चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट को अपनी दुकान पर रख कर करीब ₹25000 में बेच देता था.