हापुड़: जिले की नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने एक अध बने मकान में छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार और अध बने हथियार एवं उपकरण बरामद किए हैं. साथी ही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गया.
आपको बता दें कि नगर कोतवाली को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के देहात इलाके में अध बने मकान के अंदर काफी लम्बे समय से अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने उक्त मकान पर छापेमारी करते हुए मौके से दो हथियार तस्कर तेज सिंह और रविन्द्र को गिरफ्तार किया है.
वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने और अध बने हथियार एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. वहीं एक हथियार तस्कर दिलशाद मौके से भाग निकला. पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खगालने में जुटी है.