ETV Bharat / state

दिल्ली दंगो में हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:21 PM IST

हापुड़ में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी बाबू वसीम गिरोह के हैं. सीएए और एनआरसी दंगे में इन्होंने हथियार सप्लाई किए थे.

etv bharat
बाबूगढ़ थाना पुलिस

हापुड़ः बाबूगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बाबू वसीम गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हथियार तस्करों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों पर मेरठ और हापुड़ में करीब 6 मुकदमे दर्ज हैं.

बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बछलौता नहर पुल के पास से चेकिंग के दौरान तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों हथियार तस्कर मेरठ के रहने वाले हैं. तीनों हथियार तस्कर बाबू वसीम गिरोह के सदस्य हैं, जो दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जनपदों में ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते हैं. पुलिस ने आरोपी हथियार तस्करों के पास से दो पिस्टल, 8 तमंचे, मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है. तीनों हथियार तस्करों पर 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. सीएए और एनआरसी दंगे के दौरान शाहरुख नाम के व्यक्ति को भी आरोपी हथियार तस्करों ने हथियार सप्लाई किए थे. आपको बता दें कि यह वही शाहरुख है, जिसने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस पर पिस्टल तान दी थी.

इस पूरे मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वहां आकर अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं. इसी सूचना के आधार पर बाबूगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम खिजर उर्फ मोन, जमशेद व नौखेज हैं. तीनों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं.

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ सहित एनसीआर के सभी आसपास के शहरों में हथियार सप्लाई करते हैं. इस पूरे मामले में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जो इन हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं और फिर उन्हें आगे सप्लाई करते हैं. एसपी ने बताया कि हथियार तस्करों से पुलिस ने दो पिस्टल और आठ तमंचे बरामद किए हैं. पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया कि पिस्टल 50 हजार से 1 लाख तक में सप्लाई किया करते थे और अवैध तमंचे 5 से 7 हजार में बिक्री करते थे. इनके गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

एसपी अभिषेक वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान यह भी बताया कि मेरठ और हापुड़ के आसपास अवैध हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है. जल्द ही अवैध हथियारों को तैयार करने वालों की जानकारी कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ेंः हापुड़: पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन लुटेरों को किया गिरफ्तार

हापुड़ः बाबूगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बाबू वसीम गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हथियार तस्करों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों पर मेरठ और हापुड़ में करीब 6 मुकदमे दर्ज हैं.

बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बछलौता नहर पुल के पास से चेकिंग के दौरान तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों हथियार तस्कर मेरठ के रहने वाले हैं. तीनों हथियार तस्कर बाबू वसीम गिरोह के सदस्य हैं, जो दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जनपदों में ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते हैं. पुलिस ने आरोपी हथियार तस्करों के पास से दो पिस्टल, 8 तमंचे, मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है. तीनों हथियार तस्करों पर 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. सीएए और एनआरसी दंगे के दौरान शाहरुख नाम के व्यक्ति को भी आरोपी हथियार तस्करों ने हथियार सप्लाई किए थे. आपको बता दें कि यह वही शाहरुख है, जिसने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस पर पिस्टल तान दी थी.

इस पूरे मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वहां आकर अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं. इसी सूचना के आधार पर बाबूगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम खिजर उर्फ मोन, जमशेद व नौखेज हैं. तीनों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं.

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ सहित एनसीआर के सभी आसपास के शहरों में हथियार सप्लाई करते हैं. इस पूरे मामले में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जो इन हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं और फिर उन्हें आगे सप्लाई करते हैं. एसपी ने बताया कि हथियार तस्करों से पुलिस ने दो पिस्टल और आठ तमंचे बरामद किए हैं. पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया कि पिस्टल 50 हजार से 1 लाख तक में सप्लाई किया करते थे और अवैध तमंचे 5 से 7 हजार में बिक्री करते थे. इनके गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

एसपी अभिषेक वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान यह भी बताया कि मेरठ और हापुड़ के आसपास अवैध हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है. जल्द ही अवैध हथियारों को तैयार करने वालों की जानकारी कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ेंः हापुड़: पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन लुटेरों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.