हापुड़: थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पीपलेडा में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हो गया. बदमाशों के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार महिला सहित छह लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस फरार बदमाश सद्दाम सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पीपलेहा में सिविल वर्दी में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पूछताछ को लेकर एक बदमाश के घर दबिश दी. बदमाश को पुलिस ने उसके गांव में दबोच लिया, जिसके बाद बदमाश सद्दाम के परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए. परिजनों और ग्रामीणों ने सद्दाम को ले जा रही सिविल वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई कर बदमाश को छुड़ा लिया. उक्त घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
धौलाना पुलिस ने इस मामले में महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पूरे प्रकरण में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार हुए है, जिसमें 4 महिलाएं शामिल हैं.