ETV Bharat / state

करोड़ों की ठगी करने वाले नटवरलाल चढ़े पुलिस के हत्थे - नटवरलाल

यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले दो नटवरलालों को गिरफ्तार किया. यह दोनों लॉटरी के नाम पर शहर के लोगों और व्यापारियों की करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गए थे.

लॉटरी के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये.
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 4:46 AM IST

हापुड़ : प्रदेश में आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले में देखने को मिला, जहां लॉटरी के नाम पर लोग करोड़ों की ठगी के शिकार हो गए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लॉटरी के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये.

मामला हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार का है. यहां शहर के ही रजनीश और सुनील अवैध रुप से लॉटरी का धंधा चलाते थे. शुरू-शुरू में तो इन दोनों ने लॉटरी के इस गोरखधंधे को बड़ी ईमानदारी से चलाया और लोगों को उनकी रकम सही सलामत लौटाते रहे.

धीरे-धीरे लोगों और व्यापारियों का इन पर विश्वास गहरा होता चला गया. जब यह लॉटरी का गोरखधंधा करोड़ों के पार पहुंचा, तो दोनों की नीयत खराब हो गई. इसके बाद दोनों शहर के लोगों और व्यापारियों से लॉटरी के नाम पर ली गई करोड़ों रुपए की रकम को लेकर फरार हो गए.

जिला पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि लोगों से बार-बार ठगी की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों नटवरलालों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे ठगी गई रकम और उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

हापुड़ : प्रदेश में आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले में देखने को मिला, जहां लॉटरी के नाम पर लोग करोड़ों की ठगी के शिकार हो गए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लॉटरी के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये.

मामला हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार का है. यहां शहर के ही रजनीश और सुनील अवैध रुप से लॉटरी का धंधा चलाते थे. शुरू-शुरू में तो इन दोनों ने लॉटरी के इस गोरखधंधे को बड़ी ईमानदारी से चलाया और लोगों को उनकी रकम सही सलामत लौटाते रहे.

धीरे-धीरे लोगों और व्यापारियों का इन पर विश्वास गहरा होता चला गया. जब यह लॉटरी का गोरखधंधा करोड़ों के पार पहुंचा, तो दोनों की नीयत खराब हो गई. इसके बाद दोनों शहर के लोगों और व्यापारियों से लॉटरी के नाम पर ली गई करोड़ों रुपए की रकम को लेकर फरार हो गए.

जिला पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि लोगों से बार-बार ठगी की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों नटवरलालों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे ठगी गई रकम और उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Intro:स्लग - नटवरलाल
स्थान हापुड़
दिनांक 11-मार्च 19
रिपोर्ट प्रवीण शर्मा

नोट फीड एफटीपी पर UP-HAPUR-PRAVEEN SHARMA-11-MAR-19-NATWARLALके नाम से है

एंकर - यू तो नटवरलालओ के ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं नाही नटवरलाल ओं की ठगी में कमी आई है नाही ठगने वालों की संख्या घटी है ऐसा ही एक मामला जनपद हापुर का है जहां एक नटवरलाल ने दर्जनों लोगों एवं व्यापारियों से लाखो नहीं करोड़ों रुपए की लाटरी के नाम पर ठगी कर चंपत हो गया जिसके फरार होने पर शहर के लोग वह व्यापारी सदमे में आ गए और उन्होंने अपनी सोर्स सिफारिश निवेदन कर पुलिस को उक्त मामले की सूचना और पुलिस ने मामला दर्ज कर नटवरलाल की तलाश एवं मामले की जांच में जुट गई


Body:वीओ - आपको बता दें जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार के रहने वाले रजनीश और सुनील शहर के लोगों एवं व्यापारियों की अवैध रूप से करोड़ों रुपए की लाटरी डालने का काम करते थे शुरू शुरू में तो इन दोनों लोगों ने इस लाटरी के गोरखधंधे को बखूबी बड़ी ईमानदारी से चलाया और लोगों को उनकी रकम सही सलामत लौट आते रहे जिससे लोगों को और व्यापारियों का इन पर विश्वास गहरा होता चला गया जब यह लाटरी का गोरखधंधा करोड़ों रुपए की ऊपर पहुंचा तो उक्त दोनों लॉटरी बाजो के मन में बद नियति आ गई और शहर के लोग और व्यापारियों की करोड़ों रुपए की लाटरी के नाम पर ली गई रकम को लेकर रफूचक्कर हो गए क्योंकि लाठियों का यह गोरखधंधे मैं काली कमाई का इस्तेमाल ज्यादा होता है जिसकी वजह से यह दोनों नटवरलाल करोड़ों की रकम को लेकर फरार हो गए पुलिस ने दोनों नटवरलाल ओ को गिरफ्तार कर लिया है और उन द्वारा ठगी गई रकम एवं उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है

बाईट यशवीर सिंह - एसपी हापुड़


Conclusion:वीओ फाइनल - जानकारों की माने तो लाटरी डालने का यह है गोरख धंधा शहर में जोरों पर चल रहा है जिसमें शहर के धनाढ्य लोग और व्यापारी एकत्र होकर लाटरी डालते हैं जो पूर्ण तरह से अवैध कारोबार है जिसका ना तो कोई लेखा-जोखा ना ही सरकार को किसी प्रकार का टेक्स दिया जाता है यह लाटरी का कारोबार गुपचुप तरीके से किया जाता है यू तो उक्त लाटरी डालने वालों की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को होती है मगर पैसे के रसूख और रसूखदारों द्वारा इस काम में सुलभता के चलते पुलिस भी उक्त लोगों पर हाथ डालने से कतराती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.