हापुड़ः जनपद की सिंभावली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय पशु चोर गैंग का खुलासा किया है. पशु चोर गैंग दिल्ली सहित उत्तराखंड से भी 100 से अधिक पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने पशु चोर गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से 5 पशु बरामद किया है, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपये हैं. इसके साथ ही 70 हजार रुपये, 2 गाड़ियां, तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. सभी आरोपियों पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं
पुलिस गैंग शामिल अन्य सदस्यों व पशु चोर गैंग द्वारा कहां-कहां पशु बिक्री किए गए हैं, उसकी जानकारी जुटा रही है. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सिंभावली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान डिबाई चौराहे के पास से अंतरराज्यीय चार पशु चोरों को गिरफ्तार किया है. यह पशु चोर गैंग ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल या पैदल पहले पता से लगाते थे. गांव से बाहर बंधे रहने वाले पशुओं या गांव में जिनकी चारदीवारी नहीं होती थी, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लेते थे. मौका पाकर पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
पढ़ेंः परिजनों का आरोप, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर व देहरादून सहित आसपास के 100 से अधिक पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी आरोपियों पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी पशुओं को चुराकर दूध की डेरी या स्लॉटर हाउस में बिक्री कर देते थे. गाजियाबाद के कुछ स्लॉटर हाउस के बारे में पकड़े गए पशु चोरों ने पुलिस को जानकारी दी है. इनके बारे में पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई करने का पुलिस दावा कर रही है.