हापुड़: जिले में पुलिस ने लूट के बाद हत्या (Murder revealed after robbery in Hapur) का खुलासा किया है. पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ आरोपियों से लूटी गई कार और अन्य सामान भी बरामद किया है.
यह मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र (Hapur Pilkhuwa Kotwali) का है. गांव हिंडालपुर के जंगल में 5 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शव की पहचान दिल्ली निवासी जय भगवान के रूप में हुई थी. प्रेसवार्ता में एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक जय भगवान किराए पर कार चलाता था.
आरोपी तरुण शर्मा और उसकी साथी राजबाला उर्फ रिया ने दिल्ली से मृतक जयभगवान की कार 2,900 रूपये में पिलखुवा के लिए बुक की थी. रास्ते में दोनों आरोपियों ने महिला के दुपट्टे से मृतक जय भगवान के गले में दुपट्टा डालकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को पिलखुवा के गांव हिंडालपुर के जंगल में फेंक दिया था. उसके बाद दोनों आरोपी उसकी कार लेकर फरार हो गए.
पढ़ें- लखनऊ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने पहले होटल ले जाकर महिला के साथ किया था दुष्कर्म
एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी तरुण शर्मा ने अपनी महिला मित्र को अपनी बहन बता कर और बीमारी का बहाना करके कार बुक की थी. दोनों आरोपियों ने इंटर के बाद नर्सिंग का कोर्स किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. वहीं, एसपी दीपक भूकर ने इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम को 10,000 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.
पढ़ें- लखनऊ में पटरी दुकानों में लगी आग, 25 दुकानें जलकर खाक