हापुड़: जिले के गढ़ मेला स्थल में बारिश से हुए जलभराव का मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने निरीक्षण किया. मेरठ कमिश्नर ने पानी में पैदल चलकर ही वहां का हाल जाना. उनके साथ सीडीओ प्रेरणा सिंह, एसडीएम प्रहलाद सिंह और तहसीलदार विवेक कुमार भदौरिया भी मौजूद रहे.
मंडलायुक्त के साथ जलभराव में उतरकर अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण (Meerut Divisional Commissioner Selva Kumari) किया. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के खादर में गंगा मेले का आयोजन किया जाना है. मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी का एक फोटो चर्चा का विषय बन गया है. बतादें, हापुड़ जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लेकर वापिस लौट रहीं मंडलायुक्त को मेला मार्ग पर जलभराव दिखाई दिया. जिसके बाद सेल्वाकुमारी गाड़ी से उतर गईं और करीब 100 मीटर तक जलभराव में पैदल चली. उनके साथ और भी अधिकारी मौजूद रहे. कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालु हर वर्ष खादर में पहुंचते हैं. गंगा स्नान मेले मार्ग में जलभराव को देखकर कमिश्नर काफी परेशान हुईं.
पढ़ें- पीलीभीत में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने रौंदा, देखें मौत का लाइव वीडियो
जलभराव से गुजरने के बाद कमिश्नर ने अफसरों को निर्देश दिए और फिर आगे बढ़ गईं. विभाग के अफसरों को उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेने की बात कही. बतादें, इस रास्ते से काफी ग्रामीणों और छात्रों का आवागमन होता है. इस जलभराव की समस्या का निस्तारण जरूर करने के निर्देश दिए. इससे पूर्व जब सेल्वा कुमारी जे 2021 में मुजफ्फरनगर में डीएम थीं. तभी मुजफ्फरनगर के एक गांव में डीएम रहते सेल्वा कुमारी जे ने भैंसा बुग्गी चलाई थी. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पढ़ें- मथुरा में अपने जन्मदिन पर पानी में बह गई थी तीन साल की मासूम, देखें वीडियो