हापुड़: जिले में एक मार्केटिंग कंपनी द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं, एसपी ने ठगी का शिकार हुए युवक और युवती की शिकायत पत्र पर कंपनी के डायरेक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी करने के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
- हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक मार्केटिंग कंपनी इरा वर्ल्ड कंपनी के नाम से बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रही थी.
- कंपनी बेरोजगारों को लाखों का प्रलोभन देकर अपने सामानों की बिक्री का टारगेट देकर मार्केटिंग कराते थे
- कंपनी द्वारा अन्य बेरोजगार युवकों और युवतियों को जोड़ने का लक्ष्य भी दिया जाता था.
- बेरोजगार युवक और युवतियों इन दबंग कंपनी मालिकों और कर्मचारियों के सामने मुंह नहीं खोलते थे और उत्पीड़न और शोषण होने के बाद चुपचाप बिना शिकायत किए अपने घर चले जाते थे.
- कंपनी की सांठगांठ पुलिस और स्थानीय दबंग लोगों से थी, जिससे कंपनी में काम कर रहे बेरोजगार युवक उनके खिलाफ कुछ भी बोलने से घबराते थे.
- इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत कर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.वहीं कंपनी में लाखों रुपए देकर लाखों रुपए कमाने की चाह में असिस्टेंट मैनेजर बनी पूनम सैनी व उसके साथी संजय सिंह को एहसास हुआ कि वह इन लोगों की ठगी का शिकार हो गए.
- पूनम और उसके साथी ने जब कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों से अपने पैसे मांगे तो उन्हें जान से मारने की और अंजाम भुगतने की धमकी मिली .
- पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को पूनम और उसके साथी ने एक शिकायती पत्र लिखकर अपनी पीड़ा सुनाई.
-राम मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड़
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और बेरोजगारों के साथ ठगी करने वाले उक्त कंपनी के डायरेक्टर सहित दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ थाना देहात में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए. इस आदेश के बाद कंपनी का डायरेक्टर और उसके कर्मचारी कंपनी में ताला लगाकर फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.