ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने सपा पर साधा निशाना, बोले- उनका गुंडा-माफिया राज था और हमारा सम्मान राज - भारतीय जनता पार्टी की सरकार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को हापुड़ और बदायूं में जन विश्वास जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

जेपी नड्डा.
जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:17 PM IST

हापुड़/बदायूंः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assemly Election 2022) की तैयारियों में जुटी भाजपा पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकाल रही है. जन विश्वास यात्रा के भाजपा के बड़े नेता भी जिले में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार हापुड़ और बदायूं में जन विश्वास रैली में शिरकत की.

हापुड़ के घोड़ा फार्म में आयोजित रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व मंत्री संजीव बालियान व क्षेत्रीय सांसद व विधायक मौजूद रहे. जन विश्वास जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सपा पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि 'कुछ लोगों का शौक है कि अपने फोटो के साथ भीड़ का फोटो दिखाकर ट्विटर पर डाल देते हैं.लेकिन जनता कहीं और की होती है और नेता कहीं और ही होते हैं. किसी भी राजनीतिक पार्टी का नेता विश्वास रैली नहीं कर सकता है. क्योंकि उन लोगों ने जो कहा है, उसके विपरीत ही काम किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वह करके दिखाया है. अखिलेश की सरकार ने कुशासन और दंगे दिए हैं. जबकि भाजपा ने सुशासन दिया और आज उत्तर प्रदेश दंगा रहित है. पहले जब त्यौहार होते थे तो शोभायात्रा और कावड़ यात्रा के लिए परमिशन नहीं मिलती थी. '

जेपी नड्डा ने पीयूष जैन पर छापेमारी को लेकर कहा कि 200 करोड़ रुपये किसी और के पकड़े गए हैं और तबियत किसी और की खराब हो गई है. पहले अच्छे लोगों को घर छोड़ना पड़ता था, लेकिन आज गुंडे और माफिया कर छोड़कर तड़ीपार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका गुंडा और माफिया राज था और हमारा सम्मान राज है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार में 5 साल में 700 दंगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह ने सपा के ABCD का बताया मतलब, बोले- 'A' फॉर...

जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने 15 आतंकवादियों को खिलाफ केस वापस ले लिया. लेकिन बाद में कोर्ट में केस वापस नहीं लिया और उनमें से 4 आतंकवादियों को फांसी की सजा हुई. जेपी नड्डा ने कहा कि आजकल वह गठबंधन कर रहे हैं. वह गठबंधन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके बुरे दिन हैं और उत्तर प्रदेश की जनता के अच्छे दिन हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि 70 सालों से किसी ने धारा 370 हटाने की हिम्मत नहीं की. यह मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति से ही संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. यह राम मंदिर बनने में अखिलेश यादव के पिता ने राम भक्तों पर गोलियां चलवा दी थी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में यह कहा था कि राम जन्मभूमि के फैसले को टाल दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम गन्ने की चर्चा करते हैं और वह जिन्ना को याद करते हैं.

आज यूपी से दंगा गायब है, दंगाई जेल में हैः जेपी नड्डा
वहीं, बदायूं के इस्लामिया इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा नें प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया साथ ही जेपी नड्डा आज ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
जेपी नड्डा ने कहा कि ये भाजपा है, जहां सभी कार्यकर्ता कह सकते हैं कि जो कहा था वो किया है. नेता ईमानदार है, तो काम भी दमदार है. आज यूपी से दंगा गायब है, दंगाई जेल में है. इसीलिए कहते हैं फर्क साफ है. अभी भी अखिलेश का एक मंत्री जेल में है, खनन माफिया था, छनन-छनन,खनन-खनन यही चलता था. अखिलेश ने 15 लाख लैपटॉप खरीदे, बांटे कितने सवा 6 लाख. बाकी कहां गए पता ही नहीं. मुजफ्फरनगर में दंगे हुए, लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी. कोई फर्क नहीं पड़ा कि क्या हो रहा है. अखिलेश जी ने 15 आतंकी छोड़े थे, जिनमें से आज 4 को सजा-ए-माैत हुई है, बाकियों को उम्र कैद हुई. आपको ऐसी सरकार चाहिए क्या?

जिन लोगों को आचमन करना नहीं आता था, आज कल वो मंदिर जा कर घंटी बजा रहे हैं, मंदिर जाकर माथा टेक रहे हैं. उन्होंने जनता से पूछा कि समाजवादी पार्टी कौन सी यात्रा निकालेगी- विश्वास यात्रा निकालेगी या माफिया यात्रा निकालेगी? विश्वास यात्रा निकालेगी या दंगों को याद दिलाने वाली यात्रा निकालेगी? विश्वास यात्रा निकालेगी या बाहुबलियों की बारात लेकर चलने वाली यात्रा निकालेगी?

हापुड़/बदायूंः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assemly Election 2022) की तैयारियों में जुटी भाजपा पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकाल रही है. जन विश्वास यात्रा के भाजपा के बड़े नेता भी जिले में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार हापुड़ और बदायूं में जन विश्वास रैली में शिरकत की.

हापुड़ के घोड़ा फार्म में आयोजित रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व मंत्री संजीव बालियान व क्षेत्रीय सांसद व विधायक मौजूद रहे. जन विश्वास जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सपा पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि 'कुछ लोगों का शौक है कि अपने फोटो के साथ भीड़ का फोटो दिखाकर ट्विटर पर डाल देते हैं.लेकिन जनता कहीं और की होती है और नेता कहीं और ही होते हैं. किसी भी राजनीतिक पार्टी का नेता विश्वास रैली नहीं कर सकता है. क्योंकि उन लोगों ने जो कहा है, उसके विपरीत ही काम किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वह करके दिखाया है. अखिलेश की सरकार ने कुशासन और दंगे दिए हैं. जबकि भाजपा ने सुशासन दिया और आज उत्तर प्रदेश दंगा रहित है. पहले जब त्यौहार होते थे तो शोभायात्रा और कावड़ यात्रा के लिए परमिशन नहीं मिलती थी. '

जेपी नड्डा ने पीयूष जैन पर छापेमारी को लेकर कहा कि 200 करोड़ रुपये किसी और के पकड़े गए हैं और तबियत किसी और की खराब हो गई है. पहले अच्छे लोगों को घर छोड़ना पड़ता था, लेकिन आज गुंडे और माफिया कर छोड़कर तड़ीपार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका गुंडा और माफिया राज था और हमारा सम्मान राज है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार में 5 साल में 700 दंगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह ने सपा के ABCD का बताया मतलब, बोले- 'A' फॉर...

जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने 15 आतंकवादियों को खिलाफ केस वापस ले लिया. लेकिन बाद में कोर्ट में केस वापस नहीं लिया और उनमें से 4 आतंकवादियों को फांसी की सजा हुई. जेपी नड्डा ने कहा कि आजकल वह गठबंधन कर रहे हैं. वह गठबंधन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके बुरे दिन हैं और उत्तर प्रदेश की जनता के अच्छे दिन हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि 70 सालों से किसी ने धारा 370 हटाने की हिम्मत नहीं की. यह मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति से ही संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. यह राम मंदिर बनने में अखिलेश यादव के पिता ने राम भक्तों पर गोलियां चलवा दी थी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में यह कहा था कि राम जन्मभूमि के फैसले को टाल दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम गन्ने की चर्चा करते हैं और वह जिन्ना को याद करते हैं.

आज यूपी से दंगा गायब है, दंगाई जेल में हैः जेपी नड्डा
वहीं, बदायूं के इस्लामिया इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा नें प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया साथ ही जेपी नड्डा आज ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
जेपी नड्डा ने कहा कि ये भाजपा है, जहां सभी कार्यकर्ता कह सकते हैं कि जो कहा था वो किया है. नेता ईमानदार है, तो काम भी दमदार है. आज यूपी से दंगा गायब है, दंगाई जेल में है. इसीलिए कहते हैं फर्क साफ है. अभी भी अखिलेश का एक मंत्री जेल में है, खनन माफिया था, छनन-छनन,खनन-खनन यही चलता था. अखिलेश ने 15 लाख लैपटॉप खरीदे, बांटे कितने सवा 6 लाख. बाकी कहां गए पता ही नहीं. मुजफ्फरनगर में दंगे हुए, लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी. कोई फर्क नहीं पड़ा कि क्या हो रहा है. अखिलेश जी ने 15 आतंकी छोड़े थे, जिनमें से आज 4 को सजा-ए-माैत हुई है, बाकियों को उम्र कैद हुई. आपको ऐसी सरकार चाहिए क्या?

जिन लोगों को आचमन करना नहीं आता था, आज कल वो मंदिर जा कर घंटी बजा रहे हैं, मंदिर जाकर माथा टेक रहे हैं. उन्होंने जनता से पूछा कि समाजवादी पार्टी कौन सी यात्रा निकालेगी- विश्वास यात्रा निकालेगी या माफिया यात्रा निकालेगी? विश्वास यात्रा निकालेगी या दंगों को याद दिलाने वाली यात्रा निकालेगी? विश्वास यात्रा निकालेगी या बाहुबलियों की बारात लेकर चलने वाली यात्रा निकालेगी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.