हापुड़ : जिले के मीनाक्षी रोड के एक घर में चल रहे अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड सहित 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 14 हजार 895 की नगदी, 18 मोबाइल फोन, 5 कैलकुलेटर, एक लैपटॉप, 74 रसीद बुक, 28 रजिस्टर, 6 डेली डायरी, 537 ताश की गड्डियां, एक क्यूआर कोड, तीन फ्लेक्स बोर्ड बरामद किए हैं.
तहखानों में छिपे थे जुआरी : एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मीनाक्षी रोड पर एक जुआघर चल रहा है. पुलिस ने इसकी पहले भी रेकी की थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने चल रहे कैसिनो का भंडाफोड़ किया है. इस घर की खास बात यह थी कि घर में छोटे-छोटे रास्ते (तहखाने) बने हुए हैं. जहां पर लोग छुपे हुए थे. ऐसे रास्तों से पुलिस ने कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घर राजेंद्र उर्फ राय का है. राजेंद्र उर्फ राय पर पहले भी करीब आधा दर्जन मुकदमे जुआ अधिनियम के चल रहे हैं. छापा कार्रवाई में पुलिस को करीब 537 ताश की गड्डियां, फ्लेक्स बोर्ड, 18 मोबाइल फोन, 5 कैलकुलेटर, एक लैपटॉप, एक लाख 14 हजार 895 रुपये, एक लाख 16 हजार रुपये अकाउंट में बरामद हुए हैं.
ऑनलाइन बैटिंग : एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक आरोपी क्यूआर कोड के माध्यम से लोगों से ऑनलाइन बैटिंग लगवाते थे. उनके यहां पर क्यूआर कोड का एक पोस्टर लगा हुआ था. जहां पर लोग ऑनलाइन पैसे जमा करके खेल सकते थे. उनके यहां पर अलग-अलग तरीकों के फॉर्मेट बरामद हुए हैं. जिनसे यह 10 रुपये लेकर 90 वापस देने के लालच देकर लोगों से जुआ खिलवाते थे. यहां से एक और अभियुक्त मदनलाल गिरफ्तार हुआ है. जिस पर करीब सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं. यहां पर लोग दूर-दूर से जुआ खेलने के लिए आया करते थे. कई लोग मेरठ के भी गिरफ्तार हुए हैं. उनके पास से भारी मात्रा में रसीद बुक और अन्य कागज बरामद हुए हैं. जिनसे यह पता चलता है कि यह लोग प्रोफेशनल तरीके से लोगों को बुलाकर यहां जुआ खिलवाते थे. मौके से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. इन सबके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जो भी संपत्ति असंवैधानिक तरीके से कमाई है, उसको कुर्क किया जाएगा. कार्रवाई करने वाली टीम को 10 हजार इनाम भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें : महिला सहित 6 ड्रग माफियाओं की 45 लाख की संपत्ति जब्त
हापुड़ में महिला पुलिसकर्मी से मनचलों ने की अश्लील हरकत, दोनों आरोपी गिरफ्तार