हापुड़ : जंगल में पशुओं का चारा लेने गईं दो महिलाओं पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया. हाईटेंशन तार गिरने से दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी हुई तो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए. इधर मृतक महिलाओं के परिवार में घटना से कोहराम मचा है. पुलिस ने घटना के बारे में छानबीन की.
बता दें कि घटना जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की है. गांव बनखंडा की रहने वाली किरण देवी पत्नी विजय प्रजापति और शांति देवी पत्नी राजपाल शुक्रवार को पास के गांव रमपुरा में नहर किनारे पशुओं का चारा लेने के लिए गई थीं. अचानक से ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर दोनों महिलाओं पर गिर गया. करंट से दोनों महिलाएं 50% से ज्यादा झुलस गईं. दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहां आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने इसकी पुलिस और परिजनों को दी. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. महिलाओं की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा है. इस पूरे मामले पर हापुड़ सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि हाईटेंशन तार गिरने से महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : शार्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहीं दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत