हापुड़: ठगी के तार देश की राजधानी के साथ-साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी जुड़ने लगे हैं, जिसकी बानगी जनपद हापुड़ में देखने को मिली. यहां पुलिस ने एक विदेशी नागरिक समेत दो लोगों को 30 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाख 18 हजार रुपये की नकद सहित कुल 3 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की है. इसके साथ ही इनके पास से कई बैंकों के पास बुक, पांच एटीएम कार्ड समेत पांच मोबाइल फोन भी मिले हैं.
दरअसल, जिले के पिलखुवा के रहने वाले एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की ठगी हुई. पीड़ित ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान पता चला कि विदेशी और स्थानीय लोगों के एक गैंग के सदस्य भोले-भाले लोगों को महंगे गिफ्ट देकर, उनके साथ ठगी करते थे. इस जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच और गहराई से करने लगी तो गैंग के तार प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़े होने के सबूत मिले, जिसके बाद पुलिस ने एक नाइजीरियन युवक के साथ लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया.
प्रशांत से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि गैंग के सदस्य गरीब लोगों से दोस्ती कर उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट देकर, उनके बैंक एकाउंट की जानकारी लेते थे. उनसे कहा जाता कि उनका बाहर से पैसा आना हैं. यह मामला काफी लम्बे समय से चल रहा था.
ये भी पढ़ें: हापुड़: कैश न देने पर टोलकर्मियों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड और कई बैंक की पास बुक बरामद की हैं. पुलिस इस गैंग के शिकार हुए लोगों को तलाश करने और मामले की अग्रिम जांच में लगी है.