हापुड़: हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 16 अगस्त को कचहरी के बाहर हरियाणा से पेशी पर आए कैदी लखन की अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोली बरसा कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चारों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल तीन तमंचे,कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक कार भी बरामद की है. 2019 में हुई एक हत्या के मामले में मृतक लखन आरोपी था. 2019 में हुई हत्या के मामले में ही मृतक लखन हापुड़ कचहरी पर पेशी पर आया था. इसी हत्या के मामले में मृतक लखन से अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए ही आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
मामला जनपद हापुड़ की हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कचहरी के बाहर का है.16 अगस्त को कचहरी के बाहर अज्ञात बदमाशों ने हरियाणा से पेशी पर आए कैदी लखन की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इस हत्याकांड के बाद आसपास सनसनी फैल गई थी. इसके बाद आईजी प्रवीण कुमार ने भी आकर मौके का निरीक्षण किया था.
रविवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों बदमाशों के पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और कार भी बरामद की है. प्रेसवार्ता में एसपी दीपक भूकर ने बताया कि 16 अगस्त को कचहरी के बाहर जो हत्याकांड हुआ था. उसमें पुलिस ने छह टीमों का गठन किया था. इस पूरे मामले में जो मुकदमा दर्ज हुआ था. उसमें नामजद 8 आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया गया है.
लखन 2019 में धौलाना में हुई हत्या में आरोपी था. पकड़े गए आरोपी 2019 में हुई हत्या में मृतक के रिश्तेदार हैं. इस पूरे हत्याकांड के लिए 12 लाख रुपए में शार्प शूटर बुलाए गए थे. 12 लाख रुपए में से ढाई लाख रुपए की पेमेंट कर दी गई थी और बाकी काम होने के बाद पैसे देने के लिए बोला गया था. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और कार मिली है. इस पूरे हत्याकांड में 10 लोगों की पहचान हुई है. जिनमें से 8 नाम दर्ज है. जिन शूटरों को पैसे देकर हायर किया गया था, उनकी भी पहचान कर ली गई है.2019 में हुई हत्या का बदला लेने के लिए ही लखन की हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें:चेलों ने ही की थी किन्नर मुस्कान की हत्या, लाखों रुपये और गहने देखकर बिगड़ गई थी नीयत
लखन हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इस हत्याकांड का संज्ञान लखनऊ तक लिया गया था. इसके बाद एसपी दीपक भूकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी चौकी इंचार्ज,हापुड़ सदर कोतवाल सोमवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया था और सीओ सिटी वैभव पांडे को भी हटा दिया था. इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
यह भी पढ़ें:ब्लॉगर रितिका हत्याकांड: ADG से मिला पीड़ित परिवार, कॉल डिटेल्स की जांच की मांग