हापुड़: मामला जिले के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव उदयरामपुर नगला का है, जहां हरियाणा के फरीदाबाद से एक बारात आई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. परिवार और गांव में खुशी का माहौल था, लेकिन चंद मिनटों में ये खुशियां मातम में बदल गई.
अचानक कार में सवार होकर आए कुछ नकाबपोश बदमाश आधुनिक हथियारों से लैस होकर शादी समारोह में पहुंच गए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस दौरान गोली लगने से दूल्हे के चाचा सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई. एक मासूम बच्चा सहित बाराती रिंकू, विजय, सुशील, कार्तिक और राजवीर गोली लगने से घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शादी समारोह में बदमाशों द्वारा हत्या की सूचना मिलते ही आलाधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
वहीं पुलिस अधिकारी मामले को पुरानी रंजिश बता रहे हैं. बदमाशों के निशाने पर दूल्हे का चाचा सुधीर ही था, जिसे बदमाशों ने करीब आठ से दस गोली मारी.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: युवकों ने रुपये न देने पर चचेरे भाई की गोली मारकर की हत्या