ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहीं दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत - हापुड़ बहादुरगढ़ आग मासूम मौत

हापुड़ में आग लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. इनमें से एक महज छह माह की थी. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

fd
fdf
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:22 AM IST

हापुड़ : कमरे में अचानक आग लगने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें से एक महज छह माह की बच्ची थी. मासूमों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी.

घटना जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की है. गांव बिहुनी निवासी प्रवीन ने बताया कि वह गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर मशीन पर चारा काट रहा था. तभी देखा कि एक कमरे से धुआं निकल रहा है. जैसे ही भागकर कमरे में पहुंचा तो भीषण आग लगी हुई थी. यह देख पति-पत्नी के होश उड़ गए. कमरे के अंदर दो मासूम बच्चियां सोई हुई थीं. इसमें 6 माह की दीपांशी और 6 साल की निष्ठी आग में बुरी तरह झुलस गईं. परिजनों ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मासूम बच्चियों को बाहर निकाला गया. बच्चियां काफी हद तक झुलस चुकी थीं. धुएं और आग के कारण दोनों मासूम बच्चियों ने दम तोड़ दिया. मासूमों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है कि जिस कमरे में दोनों मासूम बच्चियां सोई हुई थीं, उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग से कमरे में रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान राख हो गए. पीड़ित प्रवीन मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. मासूमों की मां मनीषा और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर थाना बहादुरगढ़ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और लेखपाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पूरे मामले में बहादुरगढ़ थाना इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग से दो मासूमों की मौत हो गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

हापुड़ : कमरे में अचानक आग लगने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें से एक महज छह माह की बच्ची थी. मासूमों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी.

घटना जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की है. गांव बिहुनी निवासी प्रवीन ने बताया कि वह गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर मशीन पर चारा काट रहा था. तभी देखा कि एक कमरे से धुआं निकल रहा है. जैसे ही भागकर कमरे में पहुंचा तो भीषण आग लगी हुई थी. यह देख पति-पत्नी के होश उड़ गए. कमरे के अंदर दो मासूम बच्चियां सोई हुई थीं. इसमें 6 माह की दीपांशी और 6 साल की निष्ठी आग में बुरी तरह झुलस गईं. परिजनों ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मासूम बच्चियों को बाहर निकाला गया. बच्चियां काफी हद तक झुलस चुकी थीं. धुएं और आग के कारण दोनों मासूम बच्चियों ने दम तोड़ दिया. मासूमों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है कि जिस कमरे में दोनों मासूम बच्चियां सोई हुई थीं, उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग से कमरे में रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान राख हो गए. पीड़ित प्रवीन मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. मासूमों की मां मनीषा और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर थाना बहादुरगढ़ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और लेखपाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पूरे मामले में बहादुरगढ़ थाना इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग से दो मासूमों की मौत हो गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री ने लाइसेंसी पिस्टल से छोटे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में पुलिस

यह भी पढ़ें : पत्नी से अफेयर के शक में युवक की डंडे से पीटकर हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.