हापुड़: उत्तर प्रदेश पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है. मामला जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर का है, जहां पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को पुलिस की गोली लग गई. गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से थाना हाफिजपुर प्रभारी बाल-बाल बच गए.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
- शनिवार शाम को थाना हाफिजपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी.
- पुलिस को बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए.
- पुलिस को जब युवक संदिग्ध लगे तो पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया.
- पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे, जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बेखौफ बदमाशों ने थाना हाफिजपुर प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पर गोली चला दी.
- पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी.
- दोनों घायलों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
- घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे और लूट की एक मोटरसाइकिल बरामद की.
इसे भी पढ़ें - हैदराबाद दुष्कर्म-हत्या मामला : NHRC ने शुरू की पुलिस मुठभेड़ की जांच
दोनों बदमाश मेरठ के लिसाड़ीगेट व फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले हैं. एक का नाम इकराम उर्फ पप्पू व दूसरे का नाम बाबर है. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों बदमाश आसपास के जनपद मेरठ ,बुलंदशहर व हापुड़ में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- सर्वेश कुमार मिश्र, एएसपी हापुड़