हापुड़ : जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में अपने घर के बाहर खेल रहा मासूम बच्चा 6 दिन पहले अचानक लापता हो गया था. आज उस मासूम बच्चे का शव रेलवे लाइन के पास एक गढ्ढे से बरामद हुआ है. इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी लड़कों ने बच्चे की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है.
गढ्ढे में मिला मासूम का शव
आपको बता दें कि थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अकड़ोली में 6 दिन पूर्व एक मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका. आखिर में पीड़ित परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कर पुलिस से बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई. वहीं आज सुबह रेलवे लाइन के पास एक गड्ढे में बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी. वहीं बच्चे का शव देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस से बच्चे की हत्या की आशंका जताई है.
इसे भी पढे़ं- विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा
हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि इस घटना में 2 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनको गिरफ्तार भी कर लिया गया है. एसपी के अनुसार आरोपी लड़कों ने बच्चे की हत्या करने की बात को भी स्वीकार किया है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.