हापुड़: धौलाना थाना पुलिस और साइबर सेल टीम ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर बताकर जरूरतमंद लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 अंतरराज्य साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र और देश के अन्य राज्यों में सक्रिय था. यह लोकेशन बदल- बदल कर अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों को कॉलिंग कर घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों ठग शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं. सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर आरोपी लाखों की ट्रांजैक्शन कर ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी रोहिणी दिल्ली निवासी कैलाश और हरीश हैं.
इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी की मांग वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने अहम टिप्पणी
साइबर सेल प्रभारी स्तुति सिंह ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि शातिर ठगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दर पर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया पर फर्जी मोबाइल नंबर के साथ विज्ञापन देते थे. जिस जरूरतमंद को लोन की आवश्यकता होती थी, वह विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करता था. इसके बाद लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और उनके नाम पते की जानकारी लेते थे. पहले लोन की प्रोसेसिंग फीस 2500 से 3500 बताकर फर्जी खातों में जमा कराते थे. लोन की फर्जी रसीद तैयार कर उन्हें व्हाट्सएप पर भेज देते थे. इसके बाद लोन के इंश्योरेंस का कवर देने के लिए 15000 की मांग की जाती थी. दोनों आरोपियों ने यह भी बताया कि वह देश के कई राज्यों में काफी लोगों के साथ इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे चुके है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 6 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, लैपटॉप, 2500 की नकदी, रसीद, चेक बुक और एक कार बरामद की है.
साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी आठ से दस महीने से यह लोग ठगी का काम कर रहे हैं. छोटे छोटे अमाउंट को लेकर यह लोगों को फंसाते हैं. दिल्ली-एनसीआर में यह लोग ठगी करते थे. साथ ही फेसबुक के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को भी यह अपने जाल में फसाते थे. इनकी बैंक डिटेल का काफी बड़ा आंकड़ा हैं. पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े-मुख्तार अंसारी पर लगे आरोपों पर नहीं हो सकी बहस, जानिए अब कब होगी सुनवाई