हापुड़: जनपद पुलिस ने शनिवार को 6 ड्रग माफियाओं की 45 लाख की संपत्ति जब्त की है. यह संपत्ति ड्रग तस्करी और अन्य अवैधानिक तरीकों से अर्जित की गई थी. पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. ड्रग माफियाओं में एक महिला भी है.
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे और नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. जिन लोगों की संपत्ति जब्त की गई है. उनमें हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवी करीम निवासी राजदा और शकील, समीर उर्फ सबील, आरिफ और बिलाल शामिल है. इन सभी के ऊपर एनडीपीएस के करीब 15 से 16 मुकदे दर्ज हैं. इनमें 4 ड्रग माफिया एक ही परिवार के हैं. पुलिस कार्रवाई करते हुए दो कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी व तीन प्लॉट को जब्त किया है. जिनकी कीमत 45 लाख है.
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया यह लोग लगातार एनडीपीएस के कारोबार में लिप्त रहकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे. जिससे उन्होंने यह संपत्ति बनाई है, जो जब्त की गई है. हापुड़ पुलिस द्वारा लगातार ऐसे माफियाओं के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई कर रही है. जो नशे और नशे के कारोबार में लिप्त है.
यह भी पढ़ें: पुलिस और एएनटीएफ को चकमा देकर नशीली दवाओं के माफिया ने कोर्ट में किया सरेंडर