ETV Bharat / state

हापुड़ में अजय राय बोले- विधानसभा चुनावों में हार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा, 2024 हमारा - हापुड़ अजय राय भाजपा निशाना

हापुड़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress State President Ajay Rai) ने कहा है कि हाल के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में मिली हार से कार्यकर्रताओं का मनोबल थोड़ा गिरा है लेकिन तैयारी लोकसभा चुनाव 2024 की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 8:02 PM IST

हापुड़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बात की.

हापुड़ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हापुड़ पहुंचे अजय राय ने विधानसभा चुनावों में मिली हार और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर खुलकर अपनी बात रखी. मीडिया से बातचीत के क्रम में अजय राय ने कहा कि हार के कारण कार्यकर्ताओं का मनोबल थोड़ा गिरा है. लेकिन पूरी ताकत के साथ हम कार्य कर रहे हैं. 2024 निश्चित रूप से हमारा है. लोकसभा चुनाव का हमारा एजेंडा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गन्ना किसान हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे. हापुड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला व पगड़ी पहनकर स्वागत किया. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को तलवार भी भेंट की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 2024 की तैयारी मजबूती के साथ चल रही है. विधानसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस की हार पर कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है. इससे पहले जब विधानसभा के चुनाव हुए थे तो तीनों राज्यों में हमारी सरकार बनी थी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पार्टी जीती थी.

कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में हार के कारण हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल थोड़ा गिरा है. हम पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं. 2024 निश्चित रूप से हमारा है. लोकसभा चुनाव का हमारा एजेंडा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गन्ना भुगतान है. कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हर साल गन्ने के सीजन में ₹20 प्रति कुंतल दाम बढ़ता था. अब यूपी सरकार के 7 साल हो गए हैं. गन्ना किसानों के कितने पैसे बढ़े. हर साल जो ₹20 प्रति कुंतल बढ़ाने की परंपरा थी, वह खत्म कर दी गई है. हम मांग करते हैं कि ₹100 प्रति कुंतल कम से कम गन्ने का दाम बढ़ाया जाए. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के साथ ही नारियों पर अत्याचार हो रहे हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है. यह सब लोकसभा चुनाव में हमारी प्राथमिकता रहेगी.

सांसद दानिश अली को बसपा से निकाले जाने पर कहा कि राहुल गांधी तो दानिश से पहले ही मिल चुके थे. जब लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने उन्हें अपमानित किया था. तमाम तरीके से गलत बातें उनके ऊपर बोली गई थीं. उस समय मैं और राहुल गांधी उनसे मिलने गए थे. वह अच्छे और मिलनसार व्यक्ति हैं. कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती है. कांग्रेस उन्हें अपने टिकट पर चुनाव लड़ाने के लिए तैयार है. यह साबित हो गया है कि बसपा की सोच किस तरीके की है. उन्हें अपमानित करके उनके पूरे समाज को अपमानित किया गया है.

यह भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह चौधरी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पलटवार, बोले- सारे झूठों के सरदार भाजपा में हैं

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस तय करेगी रणनीति, पदाधिकारियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

हापुड़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बात की.

हापुड़ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हापुड़ पहुंचे अजय राय ने विधानसभा चुनावों में मिली हार और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर खुलकर अपनी बात रखी. मीडिया से बातचीत के क्रम में अजय राय ने कहा कि हार के कारण कार्यकर्ताओं का मनोबल थोड़ा गिरा है. लेकिन पूरी ताकत के साथ हम कार्य कर रहे हैं. 2024 निश्चित रूप से हमारा है. लोकसभा चुनाव का हमारा एजेंडा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गन्ना किसान हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे. हापुड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला व पगड़ी पहनकर स्वागत किया. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को तलवार भी भेंट की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 2024 की तैयारी मजबूती के साथ चल रही है. विधानसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस की हार पर कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है. इससे पहले जब विधानसभा के चुनाव हुए थे तो तीनों राज्यों में हमारी सरकार बनी थी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पार्टी जीती थी.

कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में हार के कारण हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल थोड़ा गिरा है. हम पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं. 2024 निश्चित रूप से हमारा है. लोकसभा चुनाव का हमारा एजेंडा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गन्ना भुगतान है. कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हर साल गन्ने के सीजन में ₹20 प्रति कुंतल दाम बढ़ता था. अब यूपी सरकार के 7 साल हो गए हैं. गन्ना किसानों के कितने पैसे बढ़े. हर साल जो ₹20 प्रति कुंतल बढ़ाने की परंपरा थी, वह खत्म कर दी गई है. हम मांग करते हैं कि ₹100 प्रति कुंतल कम से कम गन्ने का दाम बढ़ाया जाए. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के साथ ही नारियों पर अत्याचार हो रहे हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है. यह सब लोकसभा चुनाव में हमारी प्राथमिकता रहेगी.

सांसद दानिश अली को बसपा से निकाले जाने पर कहा कि राहुल गांधी तो दानिश से पहले ही मिल चुके थे. जब लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने उन्हें अपमानित किया था. तमाम तरीके से गलत बातें उनके ऊपर बोली गई थीं. उस समय मैं और राहुल गांधी उनसे मिलने गए थे. वह अच्छे और मिलनसार व्यक्ति हैं. कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती है. कांग्रेस उन्हें अपने टिकट पर चुनाव लड़ाने के लिए तैयार है. यह साबित हो गया है कि बसपा की सोच किस तरीके की है. उन्हें अपमानित करके उनके पूरे समाज को अपमानित किया गया है.

यह भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह चौधरी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पलटवार, बोले- सारे झूठों के सरदार भाजपा में हैं

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस तय करेगी रणनीति, पदाधिकारियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.