ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 810 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हापुड़ में 810 करोड़ की परियोजनाओं (810 crore project) का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर सभी का आभार व्यक्त किया.

Etv Bharat
मंच से बोलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:30 PM IST

हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर पहुंचे और यहां 810 करोड़ रुपये की परियोजनाओं (810 crore project) का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खाने की थाली में हापुड़ का पापड़ ना हो तो फिर क्या मजा. विधानसभा चुनावों में आप सब लोगों ने बीजेपी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाई है. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं.

सीएम ने कहा कि हापुड़ के पापड़ की साख बन रही है, इसलिए मैं हापुड़ में आया हूं. नशे के खिलाफ एक नई लड़ाई को हमें आगे बढ़ाना है. नशा किसी भी तरह का हो जो युवा पीढ़ी के जीवन के खिलाफ खिलवाड़ करना एक राष्ट्रीय अपराध है. जो इस नशे के धंधे में लिप्त हैं या पाए जाते हैं, उन सब की संपत्ति तो जब्त होगी ही. उन्हें पूरी जिंदगी के लिए जेल में ही रहना होगा.

सीएम योगी ने कहा कि हापुड़ जनपद को बने 11 साल हो गए हैं. अभी तक हापुड़ जनपद पर जिला चिकित्सालय नहीं था. आज जिला चिकित्सालय का भी लोकार्पण हुआ है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिला चिकित्सालय आज हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. कचहरी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पैसे की कमी नहीं आएगी. कचहरी ऐसी जगह बननी चाहिए, जहां पर जनता आसानी से पहुंच सके. किसी को असुविधा ना हो. राज्य सरकार इस मामले में आपको भरपूर सहयोग करेगी. कहीं कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेरठ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, 2014 से पहले अविश्वास से भरा था भारत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने अभी हाल में ही कावड़ यात्रा को सफल होते हुए देखा है. कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से हुई है. क्योंकि प्रदेश में आज कानून का राज है. आज प्रदेश में दंगे नहीं होते. आज प्रदेश में गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है. बेटियां स्कूल जा सकती हैं. माताएं बहनें मार्केट जा सकती हैं. क्योंकि आज सुरक्षा पर कोई सेंध लगाने का दुस्साहस नहीं कर सकता है. अगर करेगा तो फिर भरेगा भी.

सीएम योगी ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. गेट के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है. कोरोना काल में सभी लोगों के पास दोनों समय केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा राशन पहुंचाया गया. हमने कोरोना काल में जो भारत ने उदाहरण प्रस्तुत किया, वह एक नजीर बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल में भारत का प्रबंधन पूरे विश्व में बेस्ट माना गया है. भारत ने कोविड प्रबंधन की नजीर दुनिया के सामने प्रस्तुत की. जरूरत पड़ेगी तो भारत दुनिया को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का निर्देश, नोएडा ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से हापुड़ और मेरठ की दूरी अब कम हो गई है. मेरठ के बीच से गंगा यमुना एक्सप्रेस वे भी निकल रही है. पहले 15 से 20 घंटे लगते थे. अब 6 घंटे में प्रयागराज की दूरी तय की जा सकेगी. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. जल्द ही फिल्म सिटी भी तैयार होगी. लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा. हम दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन दिलवाने का काम करेंगे.

धार्मिक स्थलों से माइक हटाने का मुद्दा उठाते हुए सीएम ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि आपसी संवाद के माध्यम से शोर रोकने के लिए धर्म स्थलों से माइक उतारे जा रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व और त्योहार मनाए जा रहे हैं. यह पहली बार हो रहा है. जब सड़कों पर ना नमाज पढ़ी जा रही है और ना ही कोई ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं. जो आवागमन को बाधित कर रहे हो.

हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर पहुंचे और यहां 810 करोड़ रुपये की परियोजनाओं (810 crore project) का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खाने की थाली में हापुड़ का पापड़ ना हो तो फिर क्या मजा. विधानसभा चुनावों में आप सब लोगों ने बीजेपी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाई है. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं.

सीएम ने कहा कि हापुड़ के पापड़ की साख बन रही है, इसलिए मैं हापुड़ में आया हूं. नशे के खिलाफ एक नई लड़ाई को हमें आगे बढ़ाना है. नशा किसी भी तरह का हो जो युवा पीढ़ी के जीवन के खिलाफ खिलवाड़ करना एक राष्ट्रीय अपराध है. जो इस नशे के धंधे में लिप्त हैं या पाए जाते हैं, उन सब की संपत्ति तो जब्त होगी ही. उन्हें पूरी जिंदगी के लिए जेल में ही रहना होगा.

सीएम योगी ने कहा कि हापुड़ जनपद को बने 11 साल हो गए हैं. अभी तक हापुड़ जनपद पर जिला चिकित्सालय नहीं था. आज जिला चिकित्सालय का भी लोकार्पण हुआ है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिला चिकित्सालय आज हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. कचहरी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पैसे की कमी नहीं आएगी. कचहरी ऐसी जगह बननी चाहिए, जहां पर जनता आसानी से पहुंच सके. किसी को असुविधा ना हो. राज्य सरकार इस मामले में आपको भरपूर सहयोग करेगी. कहीं कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेरठ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, 2014 से पहले अविश्वास से भरा था भारत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने अभी हाल में ही कावड़ यात्रा को सफल होते हुए देखा है. कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से हुई है. क्योंकि प्रदेश में आज कानून का राज है. आज प्रदेश में दंगे नहीं होते. आज प्रदेश में गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है. बेटियां स्कूल जा सकती हैं. माताएं बहनें मार्केट जा सकती हैं. क्योंकि आज सुरक्षा पर कोई सेंध लगाने का दुस्साहस नहीं कर सकता है. अगर करेगा तो फिर भरेगा भी.

सीएम योगी ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. गेट के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है. कोरोना काल में सभी लोगों के पास दोनों समय केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा राशन पहुंचाया गया. हमने कोरोना काल में जो भारत ने उदाहरण प्रस्तुत किया, वह एक नजीर बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल में भारत का प्रबंधन पूरे विश्व में बेस्ट माना गया है. भारत ने कोविड प्रबंधन की नजीर दुनिया के सामने प्रस्तुत की. जरूरत पड़ेगी तो भारत दुनिया को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का निर्देश, नोएडा ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से हापुड़ और मेरठ की दूरी अब कम हो गई है. मेरठ के बीच से गंगा यमुना एक्सप्रेस वे भी निकल रही है. पहले 15 से 20 घंटे लगते थे. अब 6 घंटे में प्रयागराज की दूरी तय की जा सकेगी. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. जल्द ही फिल्म सिटी भी तैयार होगी. लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा. हम दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन दिलवाने का काम करेंगे.

धार्मिक स्थलों से माइक हटाने का मुद्दा उठाते हुए सीएम ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि आपसी संवाद के माध्यम से शोर रोकने के लिए धर्म स्थलों से माइक उतारे जा रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व और त्योहार मनाए जा रहे हैं. यह पहली बार हो रहा है. जब सड़कों पर ना नमाज पढ़ी जा रही है और ना ही कोई ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं. जो आवागमन को बाधित कर रहे हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.