हापुड़: जनपद में हरियाणा से आई विजिलेंस टीम ने पुलिस टीम के साथ करीब 2 करोड़ की नकली कीटनाशक दवाइयां सील की है. आरोपी कई नामी कम्पनियों के नाम से दवाइयां बनाकर किसानों को सप्लाई करता था. पुलिस ने नकली दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की.
नकली कीटनाशक दवाइयों का भंडाफोड़:
- अवैध रूप से चल रही फर्जी फैक्ट्री में करीब 6 नामी कम्पनियों के नाम से दवाई बनाई और बेची जाती थी.
- इसकी शिकायत हरियाणा की विजिलेंस टीम ने हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में छापेमारी की.
- फैक्ट्री से नामी कम्पनियों के नाम से नकली कीटनाशक दवाइयां बनाई जाती थीं.
- लगभग डेढ़ करोड़ की दवाइयां और करीब 50 लाख रूपये का मेटेरियल बरामद कर सील कर दिया गया है.
- नकली दवाइयों को सील कर विजिलेंस की टीम थाना हाफिजपुर लेकर आ गई है.
- वहीं पुलिस ने करीब दो करोड़ की नकली दवाइयों के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
- आरोपी कई नामी कम्पनियों के नाम से दवाइयां बनाकर किसानों को सप्लाई करता था.
- जिससे किसानों की फसल को भी भारी नुकसान होता था.
यहां पर कई कम्पनियों के नाम से नकली कीटनाशक दवाइयां बनाई जा रही थी. जिसमें करीब डेढ़ से दो करोड़ की दवाइयां और अन्य सामान को सील किया गया है.
-विजय पंडित, विजिलेंस टीम अधिकारी