हापुड़ : पंचायत चुनाव के बाद भाजपा नेताओं ने जिले में जोड़-तोड़ की राजनीति का खेल शुरू कर दिया है. जिला पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन और कमजोर नेतृत्व वाली बसपा के जीते सदस्यों ने बसपा को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थामना शुरू कर दिया है.
भाजपा से निष्कासित कृष्णकांत हूण की पत्नी रेखा हूण ने निर्दलीय प्रत्याशी माधवी सिंह व भाजपा की कविता सिंह पत्नी देवेंद्र प्रधान को करारी हार देकर बसपा से वार्ड नंबर-5 से जीत हासिल की. उन्होंने रविवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा सांसद, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की दवा बनाने में गोरखपुर के लाल ने निभाई अहम भूमिका
बसपा-सपा से जीते जिला पंचायत सदस्यों के संपर्क में भाजपा
सूत्रों की मानें तो कई और बसपा-सपा से जीते जिला पंचायत सदस्यों के भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की चर्चा हैं. भाजपा अब तोड़-जोड़ की राजनीति कर अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
जिले में 19 जिला पंचायत सदस्य हैं. जिसे दस पंचायत सदस्यों का समर्थन हासिल होगा, वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार होगा. अब भाजपा नेताओं की नजर 6 अन्य सदस्यों पर है. देखना होगा कि भाजपा कब तक और कैसे उन सदस्यों का समर्थन हासिल कर पाती है.