हापुड़ : हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर कला में देर शाम दो गुटों में चुनाव को लेकर कहासुनी हो गई. इस विवाद को लेकर दो पक्षों में अंधाधुंध गोलियां चल गईं. इसमें देवेंद्र नामक व्यक्ति को गोली लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट : देशभर में 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाएगी रेलवे, कल रवाना होंगे खाली टैंकर
आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
गोली चलने व एक आदमी के घायल होने की बात खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसके चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच के साथ आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.
उक्त घटना पर एएसपी सर्वेश मिश्रा का कहना कि मजदूरी के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. राजन नामक युवक ने देवेंद्र नामक युवक को गोली मार दी. मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.