हापुड़: भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार की सुबह हापुड़ पहुंचे. कुछ देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद भूपेंद्र चौधरी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ तिराहे पर बाबा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत रत्न हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. बाबा साहब ने समाज के कमजोर तबकों के लिए हमेशा जो मार्ग दिखाया है, गरीबों के लिए जो उनके संकल्प रहे हैं, उन संकल्पों को मोदी और योगी की सरकार आगे बढ़ा रही है. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब लोग मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब ने जो हमें मार्ग दिखाया है, हम सभी उस मार्ग पर मोदी और योगी के नेतृत्व में चलेंगे. हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है. ऐसी ही अपेक्षा बाबा साहब की रही होगी.
विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष बोले कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की महान जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. हमारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी थी. तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार हमने बनाई है. तेलंगाना में भी भारतीय जनता पार्टी की सीट बढ़ी हैं. हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है.
इन राज्यों में जो वहां की जनता ने मोदी के नेतृत्व में हमें और हमारी पार्टी को काम करने का अवसर दिया है, उसको हम मिलकर पूरा करेंगे. मैं एक बार फिर से जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां की जनता का अभिनंदन करता हूं. हम सब लोग संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो प्रतिबद्धता है, गरीब, महिला, किसान और युवा इन सारे विषयों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के क्लासमेट के साथ लाखों की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज