हापुड़: पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब तालाब की जमीन पर भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोग हाथों में लोहे के रॉड और डंडे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गांव में खूनी संघर्ष से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना पीआरवी से मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दो आरोपी को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
-तेजवीर सिंह, डीएसपी
ये भी पढ़ें: हापुड़: किसान का सपना हुआ साकार, बेटी को किया हेलीकॉप्टर से विदा