हापुड़ः सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रझैडा में अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें 6 वर्षीय मासूम बच्ची गम्भीर रूप से झुलस गई. उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
मजदूरी कर जीवनयापन करता था पीड़ित
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रझैडा में लखीमपुर खीरी का रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर रहता था. पीड़ित मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. शुक्रवार की देर रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें उसकी 6 वर्षीय मासूम बेटी सोनी गम्भीर रूप से झुलस गई.
यह भी पढ़ेंः-यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी
घर का सारा सामान जलकर राख
घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं झोपड़ी में रखा सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई और पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.