ETV Bharat / state

300 करोड़ ठगी मामला, हापुड़ में निफ्टेक ग्लोबल कंपनी की 19 लाख की संपत्ति कुर्क - एएसपी मुकेश चंद मिश्रा

निफ्टेक ग्लोबल कंपनी (Niftech Global Company) के डायरेक्टर द्वारा 300 करोड़ की ठगी करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 19 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है.

निफ्टेक ग्लोबल कंपनी
निफ्टेक ग्लोबल कंपनी
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:03 PM IST

हापुड़ः जनपद में 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर 300 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले निफ्टेक ग्लोबल कंपनी (Niftech Global Company) के डायरेक्टर की पुलिस ने आज शनिवार को करीब 19 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की गई. अब तक गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों की करीब 24 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

जानकारी के अनुसार NCR में 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर निफ्टेक ग्लोबल कंपनी ने 300 करोड़ रुपये की ठगी की थी. ठगी करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. अब तक पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों की करीब 24 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति, मकान, खेत और दुकान इत्यादि को जब्त कर चुकी है. इसके साथ ही बाकी अवैध संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.

एएसपी मुकेश चंद मिश्रा (ASP Mukesh Chand Mishra) ने बताया कि आम जनमानस से 300 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले निफ्टैक ग्लोबल कंपनी से संबंधित अभियुक्तगणों के विरुद्ध हापुड़ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी से संबंधित थाना बहादुरगढ़ में आरोपी अशोक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उसकी लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है. अभी तक समस्त अभियुक्तगणों की लगभग 25 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-बलिया में चोर की तरह घर में घुसी विजिलेंस की टीम, VIDEO VIRAL

हापुड़ः जनपद में 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर 300 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले निफ्टेक ग्लोबल कंपनी (Niftech Global Company) के डायरेक्टर की पुलिस ने आज शनिवार को करीब 19 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की गई. अब तक गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों की करीब 24 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

जानकारी के अनुसार NCR में 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर निफ्टेक ग्लोबल कंपनी ने 300 करोड़ रुपये की ठगी की थी. ठगी करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. अब तक पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों की करीब 24 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति, मकान, खेत और दुकान इत्यादि को जब्त कर चुकी है. इसके साथ ही बाकी अवैध संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.

एएसपी मुकेश चंद मिश्रा (ASP Mukesh Chand Mishra) ने बताया कि आम जनमानस से 300 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले निफ्टैक ग्लोबल कंपनी से संबंधित अभियुक्तगणों के विरुद्ध हापुड़ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी से संबंधित थाना बहादुरगढ़ में आरोपी अशोक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उसकी लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है. अभी तक समस्त अभियुक्तगणों की लगभग 25 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-बलिया में चोर की तरह घर में घुसी विजिलेंस की टीम, VIDEO VIRAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.