ETV Bharat / state

पत्नी से चैटिंग का विरोध करने पर युवक ने मारी गोली

हमीरपुर जिले के निवादा गांव में खेत से लौट रहे मौदहा तहसील में तैनात लिपिक को गांव के ही युवक ने गाेली मार दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया.

परिजन
परिजन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:06 PM IST

हमीरपुर: जिले के बिंवार थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे मौदहा तहसील में तैनात लिपिक को एक युवक ने गाेली मार दी. गोली लगने से लिपिक घायल हो गया. परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के अलावा एडीएम मौके पर पहुंचे और घायल के परिजनों से हाल-चाल जाना. लिपिक के चाचा ने आरोपी पर घायल की पत्नी से चैट करने का आरोप लगाया है. इसका विरोध करने से नाराज आरोपी ने गोली मार दी. सीओ मौदहा सौम्या पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से जानकारी ली.

सीने में दाई ओर लगी गोली

निवादा गांव के पंकज तिवारी (32) मौदहा तहसील में सहायक राजस्व लेखाकार के पद पर तैनात हैं. तीन दिन लगातार अवकाश पड़ने के कारण निवादा गांव में कृषि कार्य देखने गए थे. रविवार दोपहर वह कटाई कार्य देखकर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में गांव के एक युवक विनय सिंह ने उसे गोली मार दी. गोली पंकज के सीने में दाई ओर लगी और वह गिर गया. वहीं, पीछे आ रहे घायल के चाचा ओमप्रकाश सहित अन्य परिजनों को देखकर आरोपी भाग गया. परिजन पंकज को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़े: पारिवारिक पेंशन न देने पर हमीरपुर के उप कृषि निदेशक तलब

आरोपी घायल की पत्नी से करता था चैट
घायल के चाचा ने बताया कि विनय आएदिन पंकज की पत्नी से मोबाइल पर चैट करता था. पंकज ने इसका विरोध किया. इसी बात से विनय पंकज से नाराज था. चाचा ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि विनय ने पत्नी के माध्यम से पंकज के करीब आठ से दस लाख रुपये भी निकलवा लिए हैं. वहीं, सीओ सौम्या पांडेय ने बताया कि घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजन भी उसके साथ गए हैं. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: जिले के बिंवार थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे मौदहा तहसील में तैनात लिपिक को एक युवक ने गाेली मार दी. गोली लगने से लिपिक घायल हो गया. परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के अलावा एडीएम मौके पर पहुंचे और घायल के परिजनों से हाल-चाल जाना. लिपिक के चाचा ने आरोपी पर घायल की पत्नी से चैट करने का आरोप लगाया है. इसका विरोध करने से नाराज आरोपी ने गोली मार दी. सीओ मौदहा सौम्या पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से जानकारी ली.

सीने में दाई ओर लगी गोली

निवादा गांव के पंकज तिवारी (32) मौदहा तहसील में सहायक राजस्व लेखाकार के पद पर तैनात हैं. तीन दिन लगातार अवकाश पड़ने के कारण निवादा गांव में कृषि कार्य देखने गए थे. रविवार दोपहर वह कटाई कार्य देखकर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में गांव के एक युवक विनय सिंह ने उसे गोली मार दी. गोली पंकज के सीने में दाई ओर लगी और वह गिर गया. वहीं, पीछे आ रहे घायल के चाचा ओमप्रकाश सहित अन्य परिजनों को देखकर आरोपी भाग गया. परिजन पंकज को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़े: पारिवारिक पेंशन न देने पर हमीरपुर के उप कृषि निदेशक तलब

आरोपी घायल की पत्नी से करता था चैट
घायल के चाचा ने बताया कि विनय आएदिन पंकज की पत्नी से मोबाइल पर चैट करता था. पंकज ने इसका विरोध किया. इसी बात से विनय पंकज से नाराज था. चाचा ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि विनय ने पत्नी के माध्यम से पंकज के करीब आठ से दस लाख रुपये भी निकलवा लिए हैं. वहीं, सीओ सौम्या पांडेय ने बताया कि घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजन भी उसके साथ गए हैं. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.