हमीरपुर: जिले कि मौदहा कोतवाली में मंगलवार की देर रात पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत हो गई. जिसकी सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. पुलिस ने आनन-फानन में युवक का शव थाने से निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है.वहीं, मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस युवक द्वारा बंदी गृह में खुद ही फांसी लगा लेने की बात कह रही है.
बताया जा रहा है कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने के आरोप में कोतवाली पुलिस महोबा जिले से संजय नाम के युवक को पकड़ लाई थी. जिसे मौदहा कोतवाली में रखा गया था. उसकी देर रात पुलिस हिरासत संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस उसे अपनी जीप में डाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां पर पुलिस ने युवक का गाड़ी में ही डाक्टरी परीक्षण कराया. इसके बाद डॉक्टर ने उसे हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने संजय नामक युवक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया. मौदहा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि पुलिस जब संजय को अस्पताल लेकर पहुंची तब उसकी पल्स नहीं मिल रही थी.
फांसी लगाने की बात कहता हुआ हेड कांस्टेबल कैमरे में कैद
युवती को अपने साथ ले जाने वाले युवक को महोबा जिले के किस गांव से पकड़ कर लाया गया था और उसकी बंदी गृह में कैसे मौत हुई है, इस मामले में पुलिस का अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अलबत्ता कोतवाली का हेड कांस्टेबल यह कहते हुए कैमरे में कैद हुआ है कि युवक ने बंदी गृह में खुद ही फांसी लगा ली है.