ETV Bharat / state

हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी खतरे के पार, तटीय इलाकों से पलायन शुरू - Ramedi Tarus Bridge

हमीरपुर में यमुना और बेतवा दोनों नदियों में बुधवार को पानी खतरे के निशान के पार हो गया. जिसके कारण नदी किनारे बसे लोग अपने घर खाली कर दूसरी जगह जाने पर मजबूर हैं.

etv bharat
यमुना में बढ़ा जलस्तर
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:05 PM IST

हमीरपुर: जिले की यमुना-बेतवा नदियों ने बुधवार को खतरे के निशान को पार कर लिया है. इसके साथ ही तटीय इलाकों की बस्तियां खाली होनी शुरू हो गई हैं. लोग सारा दिन अपनी घर-गृहस्थी का सामान ट्रैक्टरों और अन्य साधनों से ढोते रहे. अभी तक बाढ़ प्रभावितों के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं कराया है. बाढ़ के पानी को शहर में घुसने से रोकने के लिए रमेड़ी तरौस की पुलिया के मुंह की ईंटों से चुनाई करा दी गई है. उधर यमुना नदी में और पानी छोड़े जाने की खबर से तटीय इलाकों के लोगों की बेचैनी बढ़ गई है.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यमुना में प्रतिघंटा 10 और बेतवा में 8 सेंटीमीटर की दर से पानी बढ़ रहा है. बुधवार की शाम 6 बजे यमुना नदी खतरे के निशान 103.540 मीटर से दो मीटर ऊपर 105.05 मीटर पर बह रही थी. जबकि बेतवा नदी खतरे के बिंदु( Betwa river danger point) 104.640 मीटर से 104.870 मीटर पर थी.

यह भी पढ़ें:हमीरपुर: राशन न मिलने पर बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा, हरकत में आया जिला प्रशासन


दोनों नदियों के खतरे के निशान को पार करने की बेचैनी तटीय इलाकों में दिखाई देने लगी है. बड़े पैमाने पर बाढ़ से प्रभावित होने वालों ने सुरक्षित स्थानों का रुख कर लिया है. ट्रैक्टर, लोडर, ई-रिक्शा, हाथ रिक्शा से सामानों की ढुलाई की जा रही है. अभी तक प्रशासन की तरफ से भी कोई खास इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे हैं. लोग धीरे-धीरे हाइवे किनारे डेरा डालने को मजबूर हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:बेतवा नदी का पानी बढ़ने से खेत की रखवाली कर रहे 2 किसान फंसे, देखें वीडियो

हमीरपुर: जिले की यमुना-बेतवा नदियों ने बुधवार को खतरे के निशान को पार कर लिया है. इसके साथ ही तटीय इलाकों की बस्तियां खाली होनी शुरू हो गई हैं. लोग सारा दिन अपनी घर-गृहस्थी का सामान ट्रैक्टरों और अन्य साधनों से ढोते रहे. अभी तक बाढ़ प्रभावितों के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं कराया है. बाढ़ के पानी को शहर में घुसने से रोकने के लिए रमेड़ी तरौस की पुलिया के मुंह की ईंटों से चुनाई करा दी गई है. उधर यमुना नदी में और पानी छोड़े जाने की खबर से तटीय इलाकों के लोगों की बेचैनी बढ़ गई है.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यमुना में प्रतिघंटा 10 और बेतवा में 8 सेंटीमीटर की दर से पानी बढ़ रहा है. बुधवार की शाम 6 बजे यमुना नदी खतरे के निशान 103.540 मीटर से दो मीटर ऊपर 105.05 मीटर पर बह रही थी. जबकि बेतवा नदी खतरे के बिंदु( Betwa river danger point) 104.640 मीटर से 104.870 मीटर पर थी.

यह भी पढ़ें:हमीरपुर: राशन न मिलने पर बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा, हरकत में आया जिला प्रशासन


दोनों नदियों के खतरे के निशान को पार करने की बेचैनी तटीय इलाकों में दिखाई देने लगी है. बड़े पैमाने पर बाढ़ से प्रभावित होने वालों ने सुरक्षित स्थानों का रुख कर लिया है. ट्रैक्टर, लोडर, ई-रिक्शा, हाथ रिक्शा से सामानों की ढुलाई की जा रही है. अभी तक प्रशासन की तरफ से भी कोई खास इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे हैं. लोग धीरे-धीरे हाइवे किनारे डेरा डालने को मजबूर हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:बेतवा नदी का पानी बढ़ने से खेत की रखवाली कर रहे 2 किसान फंसे, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.