हमीरपुर: लाॅकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने कई तरह की छूट दी है. सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की बिक्री पर छूट दी गई है. वहीं हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. सोमवार को जिले में जैसे ही शराब की दुकानें खुली, लोगों की लंबी लाइन लगी गई. हालांकि इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूर पालन किया.
दो घंटे की देरी से खुली दुकानें
शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जिले में डीएम द्वारा अनुमति मिलने में देरी होने के चलते दुकानें 2 घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे खुलीं. इस दौरान दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा बना रखा था. दुकानदारों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीदने की अपील की.