हमीरपुरः हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में 15 हजार रुपये के दो इनामी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन बदमाशों को गोली लगी है, उन पर ही इनाम घोषित था. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा और पांच कारतूस, कुल्हाड़ी, फरसा बरामद किए हैं.
जरिया थाने की पुलिस ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दादों मोड़ पर 7-8 व्यक्ति अवैध असलहों के साथ बैठे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर थाना जरिया पुलिस मौके पर पहुंची तो अभियुक्तों की घेराबंदी करने का प्रयास किया गया. इस पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश दीपक राजपूत पुत्र शंकरलाल निवासी बरगवां व राहुल राजपूत पुत्र सुरेंद्र अतरौली के पैर में गोली लग गई. गोली लगते ही दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है.
इस दौरान पुलिस ने मौके से चार अन्य बदमाश सत्येन्द्र राजपूत पुत्र प्रताप उर्फ प्रजापत अतरौली, विकाश राजपूत पुत्र रामसनेही निवासी सरसई, अमित राजपूत पुत्र देशराज निवासी ग्राम सुनेहटा जालौन नीरज राजपूत पुत्र उदयभान धगवा को भी गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, पांच कारतूस, दो चाकू एक कुल्हाडी व एक फरसा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि शुक्रवार के दिन बरगवां में छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में 20-25 साथियों के साथ घर में घुसकर हमला किया था. साथ ही हवाई फायरिंग करने की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दो बदमाशों दीपक एवं राहुल भी घटना वाले दिन हमला करने वालों में शामिल थे। इन दोनों पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था.