हमीरपुर: यूपी नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के लिए 11 मई को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था. सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. यहां सत्ताधारी दल में बागी तेवर देखने को मिला. साथ ही समाजवादी पार्टी में टिकट न पाने से बागी चुनाव मैदान में उतर आए.
यूपी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियों में विरोध शुरू हो गया. यहां हमीरपुर के सुमेरपुर और मौदहा सीट को लेकर सबसे अधिक मारामारी देखने को मिली. यहां समाजवादी पार्टी को सुमेरपुर का टिकट बदलना पड़ा. इसके साथ ही हमीरपुर में आखिरी समय में यहां प्रत्याशी रहे नीरज कश्यप की दावेदारी को सपा ने खारिज कर दिया. उनकी जगह पर पूर्व सभासद युगांक मिश्रा को टिकट दिया गया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अंदर बगावत के सुर हो गए. सुमेरपुर में सपा के बागी चुनाव मैदान में उतर आए. वहीं, मौजूदा समय में मौदहा में भाजपा में भी बागी तेवर देखने को मिले. कुल मिलाकर आखिरी दिन चेयरमैन पद पर 67 और वार्ड सभासद पद के लिए 335 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
सोमवार को स्थानीय निकाय चुनाव के नामांकन का पत्र का आखिरी दिन था. लिहाजा सुबह से ही नामांकन स्थलों में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. सभी प्रमुख दलों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही चुनावी माहौल में गरम हो गया. हमीरपुर में चेयरमैन पद के लिए 3 नगर पालिका में 26 और 4 पंचायतों के लिए 41 प्रत्याशियों समेत कुल 67 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.
इसी तरह वार्ड सभासद पद के लिए 3 नगर पालिका से 238 और 4 पंचायतों में 97 प्रत्याशियों सहित 335 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनान में हमीरपुर में 5 , राठ में 11, मौदहा में 10, कुरारा में 9, सुमेरपुर में 18, सरीला और गोहांड में 7-7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावाहमीरपुर नगर पालिका के नामांकन में सपा उम्मीदवार युगांग मिश्रा, भाजपा उम्मीदवार कुलदीप निसाद और बसपा से प्रेमचंद्र निसाद ने नामाकंन दाखिल किया.