ETV Bharat / state

उन्नाव घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर जिले में कहा कि उन्नाव की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.

sadhvi niranjan jyoti
साध्वी निरंजन ज्योति.
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:01 PM IST

हमीरपुर : जिले में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए आयोजित किसान चौपाल में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उन्नाव में तीन दलित किशोरियों के साथ हुई घटना पर दु:ख व्यक्त करने के साथ ही कहा कि लड़की-लड़की होती है. मुख्यमंत्री कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
कुरारा विकास खण्ड क्षेत्र के मिश्रीपुर ग्राम पंचायत में आयोजित किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं गोशाला संचालन में हीला हवाली करने पर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए.

नए कृषि कानूनों से होगा किसानों को सीधा लाभ
किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि कानून के विरोध के नाम पर विपक्ष के लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं. सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन आंदोलनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. जबकि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों की समृद्धि एवं तरक्की के लिए लाए गए हैं. इन कानूनों से बिचौलियों की दुकान बंद हो जाएंगी और किसानों को सीधा लाभ होगा.

हमीरपुर : जिले में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए आयोजित किसान चौपाल में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उन्नाव में तीन दलित किशोरियों के साथ हुई घटना पर दु:ख व्यक्त करने के साथ ही कहा कि लड़की-लड़की होती है. मुख्यमंत्री कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
कुरारा विकास खण्ड क्षेत्र के मिश्रीपुर ग्राम पंचायत में आयोजित किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं गोशाला संचालन में हीला हवाली करने पर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए.

नए कृषि कानूनों से होगा किसानों को सीधा लाभ
किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि कानून के विरोध के नाम पर विपक्ष के लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं. सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन आंदोलनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. जबकि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों की समृद्धि एवं तरक्की के लिए लाए गए हैं. इन कानूनों से बिचौलियों की दुकान बंद हो जाएंगी और किसानों को सीधा लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.