हमीरपुर: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने फर्जी विधायक बनकर मौरंग लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के पास से हजारों रुपये और गाड़ियां बरामद की गई है. दोनों ने स्कार्पियो गाड़ी में विधायक विधान परिषद लिखा रखा था.
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बुधवार रात सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की गाड़ी के साथ 2 लोग रानी लक्ष्मी बाई चौराहा कोतवाली सदर पर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे दो व्यक्तियों को पड़कना चाहा तो वह स्कॉर्पियो में सवार होकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को यमुना पुल पास पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक तमंचा और 71490 रुपये बरामद हुए.
यह भी पढ़ें- कई सालों के बाद 'रोजी' को मिली नुकीली जंजीरें से आजादी, सड़कों पर भीख मंगवाता था मालिक
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि यह धन उन्होंने ट्रकों की अवैध वसूली से अर्जित किया है. किसी को कोई शक न हो, इसको लेकर उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी पर विधायक विधान परिषद लिखवाने के साथ ही हूटर भी लगवाए हैं. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर और खनिज निरीक्षक की तहरीर पर दोनों अभियुक्तों पर जानलेवा हमले समेत खनिज अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप