हमीरपुर: जिले में एक महिला से रिश्ते को लेकर दो युवकों ने दावेदारी कर सबको चौंका दिया. वहीं महिला ने खुद को 30 हजार रुपयों में दूसरे शख्स को बेचे जाने का आरोप लगाया है. इस बात की जानकारी के बाद महिला का पहला पति उससे मिलने पहुंचा तो दूसरे शख्स के साथ उसकी मारपीट हो गई, जिसके बाद दोनों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया.
जानें क्या है मामला
- हमीरपुर जिले के राठ कस्बे का रहने वाला एक शख्स रोजी रोटी कमाने के लिये दिल्ली गया था.
- उसके घर में पत्नी और दो मासूम बच्चे थे.
- शख्स के जाने के बाद गांव के प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी को 30 हजार रुपयों में श्याम बिहारी को बेच दिया था.
- महिला का कहना है कि जबरदस्ती उसको श्याम बिहारी के घर में छोड़ दिया गया था, जहां उसको बंधक बनाकर रखा गया था.
- इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो वह अपनी पत्नी से मिलने गांव पहुंच गया.
- जहां पर महिला को खरीदने वाले श्याम बिहारी ने महिला के पति की जमकर पिटाई कर दी.
- पुलिस ने दोनों युवकों को शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है.
राठ थाना का मामला है. महिला की पहले शादी हो चुकी थी और उसने बिना बताए दूसरी शादी कर ली है. इसी बीच दूसरा पति वहां पहुंचा, उसके बाद दोनों में विवाद हो गया. दोनों पर शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है और महिला को बेचने की कोई बात सामने नहीं आई है.
- एस के सिंह, एएसपी