हमीरपुर : जिले में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदपुरवा गेट के पास मौदहा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मजदूरों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद कानपुर सागर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया.
इसे भी पढे़ं- बुलंदशहरः कार और बस में टक्कर, 6 लोगों की मौत
रिमझिम इस्पात फैक्ट्री जा रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, भरुआ सुमेरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले मोनू कुशवाहा पुत्र पलटू कुशवाहा, हरिप्रसाद यादव पुत्र भगवती, मनोज उर्फ जुम्मी शिवहरे, इमरान खान पुत्र राजू, सुनील यादव पुत्र श्यामबाबू, बब्लू कुशवाहा पुत्र मूलचंद्र कुशवाहा, नरेश सोनकर पुत्र धनीराम सोनकर निवासीगण इंगोहटा और अंकित सोनकर पुत्र रामप्रकाश सोनकर निवासी हमीरपुर उक्त सभी लोग ऑटो में सवार होकर रिमझिम इस्पात फैक्ट्री जा रहे थे. जैसे ही यह लोग कानपुर सागर हाईवे स्थित चंद्रपुरवा गेट के पास पहुंचे कि तभी मौदहा की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ऑटो से टकरा गया. मोनू कुशवाहा, हरिप्रसाद यादव और मनोज उर्फ जुम्मी की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं- कोरोना से 24 घंटे में 25 मौतों से दहली संगम नगरी
वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. साथ ही मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.