ETV Bharat / state

हमीरपुरः अलग-अलग सड़क दुर्घटनोंओं में तीन की मौत और 6 घायल - तीन लोगों की दर्दनाक मौत

हमीरपुर जिले में रात्रि में दो बड़े सड़क हादसे हुए. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों हादसे के बाद बस, ट्रक को जब्त कर लिया है.

ETV BHARAT
हमीरपुर सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 2:47 PM IST

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को दो बड़े सड़क हादसे हो गए. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने पहले हादसे के बस चालक को व दूसरे हादसे में ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार पहला हादसा जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गोहांड मार्ग के वीरा गांव में हुआ. यहां तेज रफ्तार बस की बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में नजदीक की सीएससी में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और बस चालक को हिरासत में लिया.

इस हादसे में जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी भारत सिंह व जय किशन पाल खिरिया गांव में एक तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होने जा रहे थे. तभी रात्रि के आठ बजे के करीब वीरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे भारत की मौके पर मौत हो गई जबकि जयकिशन बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे उप जिलाअधिकारी खालिद अंजुम व पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश रंजन ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया. थाना प्रभारी रामाश्रय सरोज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है. बस और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

दविश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी ने की फायरिंग, पकड़े जाने के डर से खुद को मारी गोली


दूसरा हादसाः वहीं, दूसरी हादसा जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड के पास उरई मार्ग में बीती रात्रि 10 बजे हुआ. जिसमें पिकप व ट्रक में आमने सामने से ज़ोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पिकप चालक सहित दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

राठ कोतवाली क्षेत्र के चिरवा गांव निवासी वृषभान सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई रामभान सिंह (23) पिकप चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार रात 10 बजे वह उरई से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी गोहाण्ड के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसके पिकप की भिड़ंत हो गई.

वृषभान सिंह के अनुसार चालक रामभान सिंह और पिकप में सवार राजस्थान के जयपुर निवासी नतीफ खान (32) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. नतीफ राठ नगर में किराए पर रहकर गाड़ियों में सजावटी का सामान बेचने का काम करते था. जबकि झांसी के डिगारा गांव निवासी अब्दुल्ला (22) दीपू (21) तथा नगर के सिंकंदरपुरा मोहाल निवासी फारूकी (34) घायल हो गए.

जरिया एसओ रामआसरे सरोज ने बताया कि मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां अब्दुल्ला की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भाग निकला. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को दो बड़े सड़क हादसे हो गए. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने पहले हादसे के बस चालक को व दूसरे हादसे में ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार पहला हादसा जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गोहांड मार्ग के वीरा गांव में हुआ. यहां तेज रफ्तार बस की बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में नजदीक की सीएससी में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और बस चालक को हिरासत में लिया.

इस हादसे में जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी भारत सिंह व जय किशन पाल खिरिया गांव में एक तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होने जा रहे थे. तभी रात्रि के आठ बजे के करीब वीरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे भारत की मौके पर मौत हो गई जबकि जयकिशन बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे उप जिलाअधिकारी खालिद अंजुम व पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश रंजन ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया. थाना प्रभारी रामाश्रय सरोज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है. बस और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

दविश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी ने की फायरिंग, पकड़े जाने के डर से खुद को मारी गोली


दूसरा हादसाः वहीं, दूसरी हादसा जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड के पास उरई मार्ग में बीती रात्रि 10 बजे हुआ. जिसमें पिकप व ट्रक में आमने सामने से ज़ोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पिकप चालक सहित दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

राठ कोतवाली क्षेत्र के चिरवा गांव निवासी वृषभान सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई रामभान सिंह (23) पिकप चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार रात 10 बजे वह उरई से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी गोहाण्ड के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसके पिकप की भिड़ंत हो गई.

वृषभान सिंह के अनुसार चालक रामभान सिंह और पिकप में सवार राजस्थान के जयपुर निवासी नतीफ खान (32) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. नतीफ राठ नगर में किराए पर रहकर गाड़ियों में सजावटी का सामान बेचने का काम करते था. जबकि झांसी के डिगारा गांव निवासी अब्दुल्ला (22) दीपू (21) तथा नगर के सिंकंदरपुरा मोहाल निवासी फारूकी (34) घायल हो गए.

जरिया एसओ रामआसरे सरोज ने बताया कि मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां अब्दुल्ला की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भाग निकला. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.