हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली के गुलाब नगर कस्बे में तीन दिन से लापता 6 वर्षीय मासूम का शव नाले में मिला. शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा गया है. परिजनों ने पड़ोसी पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
- राठ कस्बे के गुलाब नगर से 16अगस्त को सुबह छह वर्षीय मासूम उदल अनुरागी अपने घर के सामने से लापता हो गया था.
- जिसकी सूचना थाने में दर्ज करायी गयी थी, उसके बाद पुलिस लगातार तलाश में जुट गयी थी.
- परिजनों ने कुछ लोगों पर अपहरण का शक भी जताया था. जिनको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी.
- रविवार को बच्चे का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर गहरे नाले में मिला.
- सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई.
- पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल कर पंचनामा भरा, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले चंदू और उसकी पत्नी चंदा पर पुत्र की हत्या का आरोप लागाया है.
- पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-हमीरपुर: बेतवा नदी उफान पर, दर्जनों गांवों का कटा संपर्क
दो दिन पहले घर से पड़ोस के घर गया था, वहां से बाहर निकलने के बाद मासूम लापता हो गया था जिसका शव आज नाले में मिला. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है उचित कार्यवाही की जाएगी.
संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक