ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की डकैती मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार, चौकीदारों को बंधक बनाकर की थी वारदात - हमीरपुर ज्वेलरी शॉप डकैती

हमीरपुर में ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की डकैती के मामले में तीन बदमाशों को पकड़ा गया है. इनके दो साथियों की तलाश की जा रही है.

सामान बरामद
सामान बरामद
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:07 AM IST

हमीरपुर: जिले के एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में सोमवार रात हुई 20 लाख की डकैती के मामले में मंगलवार रात को दो बदमाशों को पुलिस की टीम ने सिटी फॉरेस्ट जंगल के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी थी. इसकी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इनके एक साथी को भागने के दौरान पकड़ लिया गया. अभी भी दो बदमाश फरार हैं. पुलिस अधीक्षक सुभम पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों बदमाशों के नाम विजेंद्र उर्फ़ टीटू और रवि सिंह हैं. तीसरे का नाम बिज्जू निषाद है. इसकी निशानदेही पर चोरी की गई पूरी ज्वेलरी भी बरामद हो गई है.

सदर कोतवाली इलाके के सुभाष बाजार में सोमवार देर रात को पांच नकाबपोश बदमाशों ने दो चौकीदारों को बंधक बनाकर पीटा और सराफा कारोबारी की दुकान का शटर तोड़कर 15 किलो चांदी व 180 ग्राम सोना लूट लिया था. लूटे गए सामान की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई थी. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद मंगलवार को हमीरपुर पहुंचे डीआईजी वीके मिश्रा ने जल्द घटना के खुलासे का भरोसा दिया था. डीआईजी के निर्देश पर एसपी शुभम पटेल ने दो पुलिसकर्मियों सरोज कुमार चौधरी और अनिरुद्ध दीक्षित को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया था और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए खुलासे के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था.

सोमवार रात हुई घटना में बदमाश करीब डेढ़ बजे सूफी गंज चौराहे पर तैनात चौकीदार बिंदा व रामेश्वर को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर उन्हें बेतवा घाट मोहल्ले में ले गए थे. लुटेरों ने उनके कपड़े उतार दिए और उनके मफलर से हाथ पैर बांधकर मारा-पीटा था. वहीं, अपने एक आदमी को उनकी निगरानी में छोड़कर बदमाश चौराहे के ठीक कार्नर में अली ब्रदर्स एण्ड संस की दुकान को निशाना बनाते हुए उसका शटर तोड़कर दुकान में रखे गहने व तिजोरी को उठा ले गए थे. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

यह भी पढ़ें: रायबरेली जिला जेल में सिपाही को पीटने का मामला, 5 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर किया गया निलबिंत

उधर, करीब 300 मीटर दूरी पर सदर कोतवाली थी. चौकीदार बिंदा ने बताया कि डेढ़ बजे तक यूपी 112 पुलिस की गाड़ी चौराहे पर थी. उसने हूटर बजाने को कहा था. लेकिन, उनके जाते ही बदमाशों ने उसको घेरकर तमंचा लगा दिया था और कहा था कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे. चौकीदार ने बताया कि करीब तीन बजे वह किसी तरह अपने को मुक्त कर पाए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी.


हमीरपुर: जिले के एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में सोमवार रात हुई 20 लाख की डकैती के मामले में मंगलवार रात को दो बदमाशों को पुलिस की टीम ने सिटी फॉरेस्ट जंगल के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी थी. इसकी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इनके एक साथी को भागने के दौरान पकड़ लिया गया. अभी भी दो बदमाश फरार हैं. पुलिस अधीक्षक सुभम पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों बदमाशों के नाम विजेंद्र उर्फ़ टीटू और रवि सिंह हैं. तीसरे का नाम बिज्जू निषाद है. इसकी निशानदेही पर चोरी की गई पूरी ज्वेलरी भी बरामद हो गई है.

सदर कोतवाली इलाके के सुभाष बाजार में सोमवार देर रात को पांच नकाबपोश बदमाशों ने दो चौकीदारों को बंधक बनाकर पीटा और सराफा कारोबारी की दुकान का शटर तोड़कर 15 किलो चांदी व 180 ग्राम सोना लूट लिया था. लूटे गए सामान की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई थी. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद मंगलवार को हमीरपुर पहुंचे डीआईजी वीके मिश्रा ने जल्द घटना के खुलासे का भरोसा दिया था. डीआईजी के निर्देश पर एसपी शुभम पटेल ने दो पुलिसकर्मियों सरोज कुमार चौधरी और अनिरुद्ध दीक्षित को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया था और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए खुलासे के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था.

सोमवार रात हुई घटना में बदमाश करीब डेढ़ बजे सूफी गंज चौराहे पर तैनात चौकीदार बिंदा व रामेश्वर को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर उन्हें बेतवा घाट मोहल्ले में ले गए थे. लुटेरों ने उनके कपड़े उतार दिए और उनके मफलर से हाथ पैर बांधकर मारा-पीटा था. वहीं, अपने एक आदमी को उनकी निगरानी में छोड़कर बदमाश चौराहे के ठीक कार्नर में अली ब्रदर्स एण्ड संस की दुकान को निशाना बनाते हुए उसका शटर तोड़कर दुकान में रखे गहने व तिजोरी को उठा ले गए थे. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

यह भी पढ़ें: रायबरेली जिला जेल में सिपाही को पीटने का मामला, 5 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर किया गया निलबिंत

उधर, करीब 300 मीटर दूरी पर सदर कोतवाली थी. चौकीदार बिंदा ने बताया कि डेढ़ बजे तक यूपी 112 पुलिस की गाड़ी चौराहे पर थी. उसने हूटर बजाने को कहा था. लेकिन, उनके जाते ही बदमाशों ने उसको घेरकर तमंचा लगा दिया था और कहा था कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे. चौकीदार ने बताया कि करीब तीन बजे वह किसी तरह अपने को मुक्त कर पाए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.