हमीरपुर: जनपद के जरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में बुधवार की देर रात एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के आत्महत्या करने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के जरिया थाने के पहरा गांव निवासी राकेश राजपूत ने बताया कि उनकी बेटी अर्चना (23) ने बुधवार की देर रात आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह परिजनों ने कमरे के अंदर उसे मृत अवस्था में देखा. युवती की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. युवती के पिता ने बताया कि अर्चना की शादी धमना गांव निवासी भीकम सिंह के साथ तय हुई थी. 21 मई को उसकी बारात आनी थी. पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए भीकम सिंह टॉर्चर कर रहा था.
पिता ने बताया कि अर्चना गांव के ही एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय में शिक्षिका थी. युवती की मौत पर उसके मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जरिया इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Suicide in Firozabad: जमीन के बंटवारे में पिता और भाइयों से नाराज युवक ने की आत्महत्या