ETV Bharat / state

हमीरपुर में शिक्षिका ने की आत्महत्या, पिता ने मंगेतर पर लगाया टार्चर करने का आरोप - teacher Archana committed Suicide

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के जरिया कोतवाली क्षेत्र में के एक गांव का है. यहां की रहने वाली शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली. युवती की मौत पर परिजनों ने उसके मंगेतर पर टार्चर करने का आरोप लगाया है.

Suicide in Hamirpur
Suicide in Hamirpur
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:45 PM IST

हमीरपुर: जनपद के जरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में बुधवार की देर रात एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के आत्महत्या करने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के जरिया थाने के पहरा गांव निवासी राकेश राजपूत ने बताया कि उनकी बेटी अर्चना (23) ने बुधवार की देर रात आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह परिजनों ने कमरे के अंदर उसे मृत अवस्था में देखा. युवती की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. युवती के पिता ने बताया कि अर्चना की शादी धमना गांव निवासी भीकम सिंह के साथ तय हुई थी. 21 मई को उसकी बारात आनी थी. पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए भीकम सिंह टॉर्चर कर रहा था.

पिता ने बताया कि अर्चना गांव के ही एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय में शिक्षिका थी. युवती की मौत पर उसके मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जरिया इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: जनपद के जरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में बुधवार की देर रात एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के आत्महत्या करने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के जरिया थाने के पहरा गांव निवासी राकेश राजपूत ने बताया कि उनकी बेटी अर्चना (23) ने बुधवार की देर रात आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह परिजनों ने कमरे के अंदर उसे मृत अवस्था में देखा. युवती की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. युवती के पिता ने बताया कि अर्चना की शादी धमना गांव निवासी भीकम सिंह के साथ तय हुई थी. 21 मई को उसकी बारात आनी थी. पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए भीकम सिंह टॉर्चर कर रहा था.

पिता ने बताया कि अर्चना गांव के ही एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय में शिक्षिका थी. युवती की मौत पर उसके मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जरिया इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- युवक ने चुनाव में जबरन हराने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास, मची खलबली

यह भी पढ़ें- Suicide in Firozabad: जमीन के बंटवारे में पिता और भाइयों से नाराज युवक ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.